IPL 2024: गुजरात टाइटंस से मैच के बाद शिखर-अर्शदीप का सीरियस डिस्कशन, शेयर किया वीडियो

IPL 2024: गुजरात टाइटंस से मैच के बाद शिखर-अर्शदीप का सीरियस डिस्कशन, शेयर किया वीडियो

6 months ago | 27 Views

IPL 2024 Shikhar Dhawan Arshdeep Reel: पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ मैच में पंजाब ने जोरदार जीत हासिल की। इस मैच के बाद खिलाड़ियों ने जमकर सेलिब्रेट किया। वहीं, मैच के बाद कप्तान शिखर धवन और टीम के प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बीच कुछ सीरियस डिस्कशन भी हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है। घबराइए नहीं, मामला इतना सीरियस भी नहीं है। असल में शिखर और अर्शदीप ने एक पंजाबी गाने पर रील बनाई है। इस रील को इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में शिखर ने लिखा है, मैच के बाद हमारे बीच सीरियस डिस्कशन।

वक्त आ गया है...शशांक को लेकर गलतफहमी पर पहली बार बोलीं प्रीति जिंटा
इस गाने पर बनाया वीडियो

शिखर और अर्शदीप ने जिस गाने पर वीडियो बनाया है, उसके बोल हैं-‘इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा’। इसका हिंदी में मतलब है- ‘सागर की पत्नी इंडिका चला सकती है, मेरी भी कोई मजबूरी है जिस कारण मुझे भी जल्दी से गाड़ी चलाना सिखाओ।’ यह गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। तमाम सेलेब्स ने इस पर रील्स बनाई हैं। यह साल 2005 में रिलीज हुआ था और 19 साल बाद भी यह खूब धूम मचा रहा है। इसमें अमृतसर के गांडीविंद गांव के रहने वाले सतनाम सागर और उनकी पत्नी शरणजीत शम्मी की बात हो रही है। 

विराट ने की आवेश के साथ मस्ती, लोगों को याद आया जमीन पर हेलमेट पटकना
शिखर का फनी अंदाज

बता दें कि शिखर धवन अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर पॉपुलर गानों पर रील्स बनाया करते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने दीपदास गुप्ता से भी मस्ती की थी। मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोरदार बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया था।

ये भी पढ़ें: कप्तानी मिलने के बाद बदल गए हैं ऋतुराज गायकवाड़, बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने खोला राज

trending

View More