IPL 2024: रियान पराग अब बैटिंग ज्यादा और बातें कम कर रहे...आखिर रॉबिन उथप्पा ने क्यों कहा ऐसा

IPL 2024: रियान पराग अब बैटिंग ज्यादा और बातें कम कर रहे...आखिर रॉबिन उथप्पा ने क्यों कहा ऐसा

5 months ago | 17 Views

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 में पहले मैच में प्रभावी बल्लेबाजी की। पराग ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के ठोके। पराग ने कप्तान संजू सैमसन (52 गेंदों में नाबाद 82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी की। 22 वर्षीय पराग की पूर्व भारतीय विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने तारीफ की है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह अच्छी बात है कि पराग अब बैटिंग ज्यादा और बातें कम कर रहे हैं।

उथप्पा ने जियो सिनेमा से कहा, ''रियान पराग ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। यह देखकर अच्छा लग रहा है। पहले वह एक्स (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर ज्यादा बातें करते थे और अब आखिरकार वह अपने बल्ले को बोलने दे रहे हैं।" उथप्पा का मानना है कि पराग ने अच्छे प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि पराग को यशस्वी जयसवाल से प्रेरणा मिली है, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आरआर एकेडमी में कड़ी मेहनत की। मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल में उनकी सफलता ने कई अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया है। पराग उनमें से एक हैं जिन्होंने अपना हाथ ऊपर किया और कहा, 'मैं मेहनत करने जा रहा हूं।"

पराग पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने असम के लिए पांच मैचों में 410 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान केरल और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमश: 116 और 155 रन की पारी खेली। वहीं, आईपीएल के पिछले दो सीजन में पराग की फॉर्म खराब रही। उन्होंने आईपीएल 2023 में सात मैचों में केवल 78 रन बनाए और आईपीएल 2022 में 17 मैचों में कुल 183 रन जुटाए।

ये भी पढ़ें: पहले मैच में kkr और pbks का कमाल, फिर वीर-जारा ने जमकर किया धमाल; देखें शाहरुख-प्रीति जिंटा का अनोखा अंदाज

trending

View More