IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगना चाहिए जुर्माना...दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की इस हरकत से नाराज हुए एडम गिलक्रिस्ट

IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगना चाहिए जुर्माना...दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की इस हरकत से नाराज हुए एडम गिलक्रिस्ट

5 months ago | 17 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ ऋषभ पंत की बहस से नाराज नजर आए। गिलक्रिस्ट का मानना है कि अंपायरों को मैच के दौरान अनावश्यक चर्चा में शामिल होने के बजाय खेल पर अधिक नियंत्रण रखना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने अंपायर के पास खिलाड़ियों पर फाइन लगाने के अधिकार दिए जाने की भी बात कही है।

यह घटना लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में घटी जब इशांत शर्मा की एक देवदत्त पडिक्कल के पैर के बगल से गुजरी। दिल्ली कैपिटल्स ने अंपायर के इस फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लिया और रिप्ले में पाया गया कि पडिक्कल के पैर के किसी भी हिस्से पर गेंद नहीं लगी है। ऐसे में इसे वाइड गेंद करार दिया गया। हालांकि इसके बाद पंत चर्चा करते हुए दिखे कि उन्होंने रिव्यू की तो मांग नहीं की।

इसके बाद रिप्ले में पाया गया कि पंत ने रिव्यू के लिए हाथ उठाए थे, मगर यह साफ नहीं हो पाया था कि वह अपने खिलाड़ी से रिव्यू के बारे में पूछ रहे हैं या अंपायर से रिव्यू की मांग कर रहे हैं। इसी कन्फ्यूजन के चलते अंपायर और पंत के बीच बहस हुई।

रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनेगी अगर विराट कोहली...पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द

एलएसजी की पारी के बाद क्रिकबज से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि पंत और अंपायर के बीच की बातचीत, जो लगभग पांच मिनट के करीब थी, अधिक सरल और संक्षिप्त होनी चाहिए थी। जहां ऑन-फील्ड अंपायर को केवल कप्तान को निर्णय बताने के बाद आगे बढ़ना चाहिए था। गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि अगर कोई खिलाड़ी बातचीत को आगे बढ़ाता है तो अंपायरों को उस पर जुर्माना लगाने का अधिकार दिया जाना चाहिए।

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से कहा, "मैंने आज रात एक और उदाहरण देखा जहां अंपायरों को खेल पर बेहतर नियंत्रण रखने की जरूरत है, और यह हर फॉर्मेट के लिए हैं। उन्हें चीजों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर काम करना होगा। इस पर विवाद हुआ कि क्या ऋषभ ने इसका रिव्यू किया था। ठीक है, रिव्यू कॉल पर गलतफहमी हुई थी। लेकिन वे वहीं खड़े रहे और 3-4 मिनट तक इस बारे में बात करते रहे। मेरा मानना है कि यह बहुत ही सरल बातचीत है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऋषभ कितनी शिकायत कर रहा है या कोई अन्य खिलाड़ी शिकायत कर रहा है, अंपायरों को बस इतना कहना चाहिए, 'यह खत्म हो गया' और तुरंत आगे बढ़ जाना चाहिए। लेकिन अगर वह बोलता रहता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: pbks vs rr pitch report- पंजाब की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More