IPL 2024 Rishabh Pant Rinku Singh: ट्रॉफी जीतने पर ऋषभ पंत ने रिंकू सिंह को किया वीडियो कॉल, इस तरह दी बधाई; नीतीश राणा ने पूछा सीक्रेट सवाल

IPL 2024 Rishabh Pant Rinku Singh: ट्रॉफी जीतने पर ऋषभ पंत ने रिंकू सिंह को किया वीडियो कॉल, इस तरह दी बधाई; नीतीश राणा ने पूछा सीक्रेट सवाल

4 months ago | 28 Views

IPL 2024 Rishabh Pant Video Call to Rinku Singh: केकेआर के आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर ऋषभ पंत ने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल किया। पंत ने रिंकू को खिताब जीतने पर बधाई भी दी। इस दौरान नीतीश राणा भी मौजूद थे। उन्होंने सीक्रेट अंदाज में पंत कुछ सवाल भी किया। केकेआर की टीम ने इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। यह वीडियो कॉल केकेआर के ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद का है। रिंकू सिंह अपने मोबाइल के साथ खड़े हैं। उनके पीछे नीतीश राणा भी मौजूद हैं। इसी दौरान नीतीश पंत से कुछ सीक्रेट सवाल भी पूछ लेते हैं। 

पहेली बना नीतीश का सवाल
रिंकू सिंह जैसे ही ऋषभ पंत के वीडियो कॉल का आन्सर देते हैं, नीतीश राणा पूछते हैं, ठीक हो? इसके तुरंत बाद ही वह फिर पूछ बैठते हैं, सब ओके है? अभी ऋषभ इन सवालों का जवाब ठीक से दे भी नहीं पाते कि नीतीश का अगला सवाल भी आ जाता है। वह पूछते हैं, ‘जो बात हुई थी हो गया?’ जवाब में पंत ओके का साइन दिखाते हैं। इसके बाद ऋषभ पंत रिंकू सिंह को बधाई देते हैं। वहीं, रिंकू उनसे कहते हैं कि भइया, मैं 28 को आ रहा हूं। यहां पर रिंकू टी20 विश्वकप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने की बात कर रहे हैं। इसके बाद रिंकू सिंह की मस्ती शुरू हो जाती है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत और भारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।

केकेआर ने जीती तीसरी आईपीएल ट्रॉफी
बता दें कि केकेआर ने एसआरएच को आठ विकेट से हराकर अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गयी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद वह 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी। केकेआर के लिए यह लक्ष्य बनाना महज औपचारिकता बनकर रह गया। उसने वेंकटेश अय्यर नाबाद 52 रन और रहमनुल्लाह गुरबाज 39 रन की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाये जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के जड़े। कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल था, उन्होंने तीन गेंद में नाबाद 06 रन बनाये।

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: चहल, यशस्वी और आवेश न्यूयॉर्क के लिए रवाना, कोहली-हार्दिक बाद में टीम से जुड़ेंगे

trending

View More