IPL 2024: राशिद खान ने तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड, गुजरात टाइटंस के लिए अंजाम दिया बड़ा कारनामा

IPL 2024: राशिद खान ने तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड, गुजरात टाइटंस के लिए अंजाम दिया बड़ा कारनामा

5 months ago | 22 Views

आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आमने-सामने हैं। रविवार को अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने जीटी के लिए एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया। वह जीटी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो चोटिल होने के कारण 17वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं। राशिद के खाते में 49 विकेट हो गए हैं जबकि शमी ने 48 शिकार किए।

जीटी के उपकप्तान राशिद ने अहमदाबाद के मैदान पर एसआरएच के खिलाफ चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 14वें ओवर में बोल्ड किया। क्लासेन ने 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से एक चौका और 2 छक्के निकले। क्लासेन ने नूर अहमद के ओवर में दो छक्के लगाए लेकिन वह राशिद के सामने जूझते नजर आए। क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए एडेन मार्करम (17) के संग 34 रन की साझेदारी की। 

हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। मयंग अग्रवाल (16) और ट्रेविस हेड (19) ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिव की। पिछले मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 29 रन जुटाए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के मारे। शाहबाज अहमद ने 22 और अब्दुल समद ने 29 रन का योगदान दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 45 रन की अहम साझेदारी की। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 162/8 का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें: dc vs csk: आज एमएस धोनी छक्का जड़कर करेंगे मैच फिनिश, माइकल हसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

trending

View More