IPL 2024 RCB vs RR: अंबाती रायुडू ने कुरेदे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जख्म- सिर्फ सीएसके को हराकर नहीं जीत सकते आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2024 RCB vs RR: अंबाती रायुडू ने कुरेदे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जख्म- सिर्फ सीएसके को हराकर नहीं जीत सकते आईपीएल ट्रॉफी

3 months ago | 29 Views

RCB vs RR IPL 2024 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के खिताब की दावेदार अब चार में से तीन टीमें बची हैं। आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को खेला गया। आरसीबी ने अपने पहले आठ मैचों में महज एक जीत दर्ज की थी और इस दौरान उसने लगातार छह हार झेली थीं। उनका प्लेऑफ में पहुंचना ही नामुमकिन सा नजर आ रहा था, लेकिन फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने दमदार वापसी करते हुए लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के बाद कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो आरसीबी फैन्स को बहुत बुरी लग सकती हैं। लीग राउंड में आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं था, आरसीबी ने मैच जीता और ऐसा जश्न मनाया, मानो ट्रॉफी जीत ली हो। 

अंबाती रायुडू ने आरसीबी की हार को लेकर कहा, 'अगर आप आरसीबी की बात करें तो यह दर्शाता है कि सिर्फ जुनून और जश्न मनाने से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं। आप सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचकर ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं सोचना कि आप सिर्फ सीएसके को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर सकते हैं।' सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने जब लीग राउंड में जीत दर्ज की थी, जो जमकर जश्न मनाया था। आरसीबी की टीम जश्न मनाने में इतना खो गई थी कि उनके खिलाड़ियों ने मैच के बाद एमएस धोनी से जाकर हाथ भी नहीं मिलाया और इसको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो गई।

इसके अलावा आरसीबी फैन्स ने जमकर सीएसके फैन्स को ट्रोल भी किया था। आरसीबी फैन्स के बुरे बर्ताव के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच में जब एमएस धोनी आखिरी ओवर में आउट हुए थे, तब रायुडू कॉमेंट्री बॉक्स में थे और उनका रिऐक्शन काफी वायरल भी हुआ था। रायुडू जानते थे कि धोनी के आउट होने के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं।

इसे भी पढ़ेंः srh vs rr qualifier-2 में फेवरेट कौन? चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन खिलाड़ी ने बताई अपनी पहली पसंद

trending

View More