IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ्स में, अब इन 5 टीमों के बीच है लड़ाई

IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ्स में, अब इन 5 टीमों के बीच है लड़ाई

4 months ago | 28 Views

IPL 2024 Points Table Updated list: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का 64वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली, लेकिन इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को पहुंचा। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सभी 14 मुकाबले खेल लिए हैं। इन 14 मैचों में टीम के 14 ही अंक हैं और नेट रन रेट -0.377 है, जो चिंता का कारण है। वहीं, एलएसजी ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं और टीम का नेट रन रेट     -0.787 का है। अगर एलएसजी को प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करना है तो फिर आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को विशाल अंतर से हराना होगा। इसके बाद ही उम्मीदें जिंदा रहेंगी। गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स की रेस से पहले ही बाहर हो गई हैं, क्योंकि ये टीमें 13 अंक ज्यादा से ज्यादा हासिल कर सकती हैं। 

आपको बता दें, प्लेऑफ्स के लिए दो स्थान बाकी हैं और अभी भी पांच टीमें इसके लिए लड़ाई लड़ रही हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच अब वर्चुअल नॉकआउट मैच की तरह होगा। अगर आरसीबी 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती है या फिर रन चेज 18.1 ओवर में पूरी करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर सीएसके मुकाबला जीत जाती है तो फिर नेट रन रेट और 16 अंकों की वजह से टीम के लिए आगे बढ़ने में आसानी होगी। 

IPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स (Q) 13 9 3 0 0 19 +1.428
राजस्थान रॉयल्स (Q) 12 8 4 0 0 16 +0.349
चेन्नई सुपर किंग्स 13 7 6 0 0 14 +0.528
सनराइजर्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 +0.406
दिल्ली कैपिटल्स 14 7 7 0 0 14 -0.377
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 6 7 0 0 12 +0.387
लखनऊ सुपर जायंट्स 13 6 7 0 0 12 -0.787
गुजरात टाइटंस(E) 13 5 7 0 1 11 -1.063
मुंबई इंडियंस(E) 13 4 9 0 0 8 -0.271
पंजाब किंग्स(E) 12 4 8 0 0 8 -0.423

ये भी पढ़ेंः dc vs lsg: ट्रिस्टन स्टब्स बने ipl 2024 में 'डेथ ओवर किंग', एक झटके में दिनेश कार्तिक के 2 रिकॉर्ड टूटे

trending

View More