IPL 2024 Points Table: आरसीबी ने तोड़ा हार का सिलसिला, मगर पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ फायदा; एसआरएच टॉप-4 में बरकरार

IPL 2024 Points Table: आरसीबी ने तोड़ा हार का सिलसिला, मगर पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ फायदा; एसआरएच टॉप-4 में बरकरार

5 months ago | 31 Views

IPL 2024 Points Table After SRH vs RCB Match- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरकार आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत नसीब हुई। सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन के 41वें मुकाबले में आरसीबी ने 35 रनों से धूल चटाते हुए लगभग एक महीने बाद कोई मैच जीता। हालांकि इस जीत के बावजूद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टीम को कोई फायदा नहीं हुआ है। बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे नंबर-10 पर ही, वहीं सनराइजर्स टॉप-4 में बरकरार है। हैदराबाद के पास आरसीबी को इस मैच में हराकर टॉप-2 में जगह बनाने का मौका था, मगर टीम इससे चूक गई।

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी पारी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- टीम को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 9वें मैच में मात्र दूसरी जीत है। टीम 4 पॉइंट्स और -0.721 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। आरसीबी ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। टीम को यहां से एक हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

SRH vs RCB : विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

वहीं आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ टॉप पर है। उनके प्लेऑफ में कदम रखने के लिए एक और मैच जीतना है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स 10-10 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को किया शामिल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 8 7 1 0 0 14 +0.698
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 5 2 0 0 10 +1.206
सनराइजर्स हैदराबाद 8 5 3 0 0 10 +0.577
लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.148
चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 4 0 0 8 +0.415
दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 0 0 8 -0.386
गुजरात टाइटंस 9 4 5 0 0 8 -0.974
मुंबई इंडियंस 8 3 5 0 0 6 -0.227
पंजाब किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.292
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 2 7 0 0 4 -0.721

आरसीबी ने कैसे चटाई एसआरएच को धूल?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट गेंदबाजी में चमके जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेटें चटकाई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही ओवर में विल जैक्स का शिकार बने। इसके बाद टीम ने पावरप्ले में ही इन फॉर्म अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का भी विकेट गंवाया। टीम पहले 6 ओवर में ही आधा मैच हार चुकी है। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने लड़ाई लड़ी, मगर वह निर्धारित 20 ओवर में टीम को 171 के स्कोर तक ही पहुंचा सके। हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा।

ये भी पढ़ें: srh vs rcb : विराट कोहली की धीमी पारी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- टीम को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं है

trending

View More