IPL 2024 Points Table: पंजाब की जीत से मुंबई को भारी नुकसान, हार के बावजूद राजस्थान टॉप-2 में; क्या है प्लेऑफ का समीकरण?

IPL 2024 Points Table: पंजाब की जीत से मुंबई को भारी नुकसान, हार के बावजूद राजस्थान टॉप-2 में; क्या है प्लेऑफ का समीकरण?

1 month ago | 14 Views

IPL 2024 Points Table Updated- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला बुधवार, 15 मई का रात गुवाहटी में बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच का आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। पंजाब ने राजस्थान को इस मैच में 5 विकेट से पटखनी देते हुए सीजन की 5वीं जीत दर्ज की। आरआर इस हार के बावजूद टॉप-2 में बरकरार है, मगर पीबीकेएस ने अपनी साख बचाई है। पंजाब इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं एमआई को उनकी जीत से भारी नुकसान हुआ है। मुंबई अब आईपीएल 2024 की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है, वह अब 10वें पायदान पर है।

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं बचे दो पायदानों के लिए तीन टीमों -सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- के बीच जंग जारी है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स भी अभी अधिकारि रूप से बाहर नहीं हुए हैं, मगर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ना के बराबर है।

सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। अगर आज एसआरएच अपने 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चित करने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। इसके बाद आखिरी पायदान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग होगी। आरसीबी वर्सेस सीएसके मुकाबला 18 मई को है जो वर्चुअल क्वार्टरफाइनल होगा।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स (Q) 13 9 3 0 0 19 +1.428
राजस्थान रॉयल्स (Q) 13 8 5 0 0 16 +0.273
चेन्नई सुपर किंग्स 13 7 6 0 0 14 +0.528
सनराइजर्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 +0.406
दिल्ली कैपिटल्स 14 7 7 0 0 14 -0.377
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 6 7 0 0 12 +0.387
लखनऊ सुपर जायंट्स 13 6 7 0 0 12 -0.787
गुजरात टाइटंस(E) 13 5 7 0 1 11 -1.063
पंजाब किंग्स(E) 13 5 8 0 0 10 -0.347
मुंबई इंडियंस(E) 13 4 9 0 0 8 -0.271

कैसा रहा आरआर वर्सेस पीबीकेएस मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की 48 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए। पराग के बाद आरआर के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आर अश्विन का रहा जिन्होंने 28 रन बनाए। वहीं पंजाब के लिए कप्तान सैम कुर्रन के अलावा हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस स्कोर का पीछा पंजाब किंग्स ने 7 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते हुए किया। इस रन रेज में भी कप्तान सैम कुर्रन का अहम योगदान रहा जिन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024: संजू सैमसन की टीम को ये क्या हुआ? प्लेऑफ से पहले लड़खड़ाई आरआर; ऐसे कैसे खत्म होगा 16 साल बाद ट्रॉफी का सूखा?


# IPL     # Cricket     # CSK    

trending

View More