IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर, केकेआर ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाए कदम

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर, केकेआर ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाए कदम

5 months ago | 29 Views

MI vs KKR IPL 2024 Points Table- नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का यह साल निराशाजनक रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में मिली सीजन की 8वीं हार के बाद एमआई का इस सीजन का सफर लगभग समाप्त हो गया है। अब उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस काफी कम है। मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज में 3 और मैच खेलने हैं, अगर टीम इन तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भी वह अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इसके बाद भी हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं केकेआर ने सीजन की 7वीं जीत के साथ प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया है।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मैचों में यह 7वीं जीत दर्ज की है। केकेआर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बना हुआ है। 16 अंक तक पहुंचने के लिए उन्हें अगले चार मैचों में कम से कम एक मैच जीतना होगा, इससे उनके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के चांसेस काफी बढ़ जाएंगे। इसके बाद उनकी नजरें टॉप-2 में बने रहने की होगी ताकि वह क्वालीफायर-1 का हिस्सा बन सकें।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 10 8 2 0 0 16 +0.622
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 7 3 0 0 14 +1.098
लखनऊ सुपर जाएंट्स 10 6 4 0 0 12 +0.094
सनराइजर्स हैदराबाद 10 6 4 0 0 12 +0.072
चेन्नई सुपर किंग्स 10 5 5 0 0 10 +0.627
दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442
पंजाब किंग्स 10 4 6 0 0 8 -0.062
गुजरात टाइटंस 10 4 6 0 0 8 -1.113
मुंबई इंडियंस 11 3 8 0 0 6 -0.356
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 0 0 6 -0.415

कैसा रहा एमआई वर्सेस केकेआर मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर (70) के अर्धशतक के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बोर्ड पर लगाए। 6ठे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ अय्यर की 83 रनों की साझेदारी टीम के काफी काम आई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अंतराल में विकेट खो रही थी। सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर तक एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा, मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। आंद्रे रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और एमआई 18.5 ओवर में 145 रनों पर सिमट गई। केकेआर ने यह मैच 24 रनों से जीता।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 1076 मैचों के इतिहास में मात्र चौथी बार mi vs kkr मैच में घटी ये घटना, आंकड़े कर देंगे हैरान


trending

View More