IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लगाई लंबी छलांग, MI को हुआ तगड़ा नुकसान; टॉप-4 में ये टीमें

IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लगाई लंबी छलांग, MI को हुआ तगड़ा नुकसान; टॉप-4 में ये टीमें

5 months ago | 15 Views

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से रौंदकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। इस जीत के साथ एलएसजी की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हार के बाद पंजाब किंग्स 6ठे पायदान पर खिसक गई है। लखनऊ की इस जीत से मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान हुआ है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर पहुंच गई है। बात टॉप-4 की करें तो, गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यहां कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2024 का आगाज अच्छा नहीं रहा था, टीम को पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मगर अपने दूसरे मैच में एलएसजी ने जोरदार वापसी करते हुए सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 2 पॉइंट्स और +0.025 के नेट रन रेट के साथ पांचवे पायदान पर पहुंच गई है। 

वहीं सीजन की दूसरी हार झेलने के बाद पंजाब किंग्स इतने ही अंकों और -0.337 के नेट रन रेट के साथ 6ठे पायदान पर है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें हैं जिनका अभी तक खाता नहीं खुला है।

टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स 2 2 0 0 0 4 +1.979
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 2 0 0 0 4 +1.047
राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 0 0 4 +0.800
सनराइजर्स हैदराबाद 2 1 1 0 0 2 +0.675
लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 1 1 0 0 2 +0.025
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 2  -0.337
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 1 2 0 0 2 -0.711
गुजरात टाइटन्स 2 1 1 0 0 2 -1.425
दिल्ली कैपिटल्स 2 0 2 0 0 0 -0.528
मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 0 0 -0.925

कैसा रहा एलएसजी वर्सेस पीबीकेएस मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने क्विंटन डी कॉक (54) के अर्धशतक के अलावा निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पांड्या (43) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े, मगर जैसे ही यह जोड़ी टूटी तो मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। 12वें ओवर में बेयरस्टो के आउट होने के बाद पंजाब की टीम जूझती दिखी। पंजाब लखनऊ के स्कोर से 21 रन पीछे रह गई। धवन ने इस दौरान 70 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। पंजाब की यह सीजन की दूसरी हार है।

ये भी पढ़ें: पिछले सीजन kkr की कप्तानी करने वाले नितीश राणा rcb के खिलाफ मैच से हुए बाहर, जानिए क्यों?


trending

View More