IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर भी टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी लखनऊ सुपर जाएंट्स, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर भी टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी लखनऊ सुपर जाएंट्स, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

5 months ago | 23 Views

IPL 2024 Points Table- केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुक्रवार 19 अप्रैल की रात चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। हालांकि उनकी इस जीत का पॉइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ा। एलएसजी सीएसके को हराने के बावजूद टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना सकी। टीम 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं हारकर भी ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर बनी हुई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स सभी टीमों के बराबर 8-8 अंक हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने के चलते टीमें क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स का राज है, टीम 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। आरआर के अलावा कोई टीम अभी तक डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई है। उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम दो और मैच जीतने हैं।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 +1.399
चेन्नई सुपर किंग्स 7 4 3 0 0 8 +0.529
सनराइजर्स हैदराबाद 6 4 2 0 0 8 +0.502
लखनऊ सुपर जाएंट्स 7 4 3 0 0 8 +0.123
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 4 0 0 6 -0.074
गुजरात टाइटंस 7 3 4 0 0 6 -1.303
पंजाब किंग्स 6 2 4 0 0 4 -0.218
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 0 4 -0.234
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185

कैसा रहा लखनऊ वर्सेस चेन्नई मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए। जडेजा ने 40 गेंदों पर 5 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके को इस बार भी फिनिशिंग टच महेंद्र सिंह धोनी ने दिया। माही ने अंतिम ओवरों में आकर 9 गेंदों पर 311.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 28 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। डीकॉक 54  तो राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अंत में निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: lsg vs csk: 'महाबली' धोनी ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे; विराट कोहली नंबर-1

trending

View More