IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लगाई छलांग, पंजाब और आरसीबी का बेड़ा गर्क

IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लगाई छलांग, पंजाब और आरसीबी का बेड़ा गर्क

5 months ago | 40 Views

IPL 2024 Points Table: रविवार 21 अप्रैल को आईपीएल के दो मुकाबले केकेआर वर्सेस आरसीबी और पीबीकेएस वर्सेस जीटी के बीच खेले गए। इन दोनों मुकाबलों के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में काफी फेरबदल देखने को मिला। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करीबी मुकाबले में 1 रन से धूल चटाते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिर से अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। गुजरात इस जीत के बाद 6ठे पायदान पर पहुंच गया है।

न्यूजीलैंड से हारकर पाकिस्तान टीम की हुई किरकिरी, कमजोर कीवी के खिलाफ बाबर आजम की आर्मी ने घुटने टेके

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 8 मुकाबों में 7वीं हार है, इसी के साथ टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आरसीबी के अब 6 मैच बाकी है, अगर टीम अगले सभी मुकाबले भी जीतती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 16 अंकों की दरकार होती है। जिस तरह यह आईपीएल गुजर रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार 16 अंकों पर भी टीमों को कड़ी लड़ाई लड़नी होगी।

वहीं बात पंजाब किंग्स की करें तो यह इस टीम की 8 मैचों में 6ठी हार है। पंजाब का हाल भी कुछ-कुछ बेंगलुरु की तरह है, यहां से एक हार टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। हालांकि टीम के पास अभी भी अधिकतम 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है।

KKR vs RCB: कोहली आउट या नॉट आउट, सिद्धू का ओपन चैलेंज; कहा-छाती ठोककर कहता हूं गलत था फैसला

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स हैं।

आज यानी 22 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज कर आरआर की नजरें प्लेऑफ के नजदीक एक और कदम बढ़ाने पर होगी, वहीं एमआई की नजरें जीत के साथ टॉप-5 टीमों में अपनी जगह बनाने पर होगी।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 5 2 0 0 10 +1.206
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.914
चेन्नई सुपर किंग्स 7 4 3 0 0 8 +0.529
लखनऊ सुपर जाएंट्स 7 4 3 0 0 8 +0.123
गुजरात टाइटंस 8 4 4 0 0 8 -1.055
मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 -0.133
दिल्ली कैपिटल्स 8 3 5 0 0 6 -0.477
पंजाब किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.292
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 1 7 0 0 2 -1.046

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार हूं, मोहम्मद आमिर बोले-यह मेरे लिए ओपन बुक एग्जाम जैसा

trending

View More