IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से केकेआर और सीएसके को नुकसान, टॉप-2 में अब ये दो टीम; जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से केकेआर और सीएसके को नुकसान, टॉप-2 में अब ये दो टीम; जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

5 months ago | 23 Views

IPL 2024 Points Table: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार 20 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से पटखनी देकर जीत का चौका लगाया। इस जीत के साथ एसआरएच की टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। हैदराबाद की इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। दोनों टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रही है। टीम 7 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है और उनके कुल 10 अंक हैं।

IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में बदला बॉलिंग एक्शन, नेट्स में कीरोन पोलार्ड चोटिल होने से बचे

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में डबल डिजिट में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। आरआर 7 में से 6 मैच जीतकर सूची में 12 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं, अब 10 अंकों के साथ एसआरएच दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

DC vs SRH: टूटते-टूटते बचे कई IPL रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा ने की चौके -छक्कों की बरसात

वहीं इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को एक पायदान का नुकसान हुआ है। टीम 6ठे से 7वें पायदान पर खिसक गई है। डीसी की यह 8वें मुकाबले में 5वीं हार है। 

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.914
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 +1.399
चेन्नई सुपर किंग्स 7 4 3 0 0 8 +0.529
लखनऊ सुपर जाएंट्स 7 4 3 0 0 8 +0.123
मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 -0.133
दिल्ली कैपिटल्स 8 3 5 0 0 6 -0.477
गुजरात टाइटंस 7 3 4 0 0 6 -1.303
पंजाब किंग्स 7 2 5 0 0 4 -0.251
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185

कैसा रहा दिल्ली वर्सेस हैदराबाद मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 266 रन बोर्ड पर लगाए। टीम ने इस सीजन तीसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया। एसआरएच को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का ही रहा जिन्होंने मात्र 32 गेंदों पर 11 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 89 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनका बखूबी साथ इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर दिया। अभिषेक ने अपनी इस छोटी सी पारी में 6 छक्के लगाए। वहीं अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल टीम को फिनिशिंग टच दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 4 सफलताएं मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

267 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी रही। पहली चार गेंदों पर पृथ्वी शॉ ने चार चौके लगाए, मगर पांचवी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह वॉशिंगटन सुंदर को विकेट दे बैठे। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 और अभिषेक पोरल ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर जरूर टीम की रफ्तार को बढ़ाया, मगर जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एसआरएच की बॉलिंग लाइनअप के आगे डीसी पूरे 20 ओवर भी टिक नहीं पाई। टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। ट्रेविस हेड को एक बार फिर उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के भारत-पाकिस्तान सीरीज वाले बयान पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, जानिए क्या कहा

trending

View More