IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की CSK की बराबरी, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की CSK की बराबरी, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

5 months ago | 37 Views

IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला बुधवार रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मैच में मेजबान टीम ने जीटी को एक बार फिर पटखनी देकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ाए। 4 रन की इस रोमांचक जीत के बाद दिल्ली 6ठे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है और टीम 7वें पायदान पर है। दोनों ही टीमों को पॉइंट्स टेबल में बराबर 8-8 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से डीसी आगे है।

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद रिजवान और इरफान चोट की वजह से हुए बाहर

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से प्लेऑफ की रेस और रोमांचक हो गई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अब कुल तीन टीमें ऐसी हैं जिनके 8-8 अंक है। दिल्ली और गुजरात के अलावा इस लिस्ट में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का भी नाम है। वहीं टॉप-4 में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 14, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के क्रमश: 10-10 अंक है।

ऋषभ पंत की कुटाई से मोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, टूट गया 6 साल पुराना रिकॉर्ड, 4 ओवर में दिए 73 रन

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 8 7 1 0 0 14 +0.698
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 5 2 0 0 10 +1.206
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.914
लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.148
चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 4 0 0 8 +0.415
दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 0 0 8 -0.386
गुजरात टाइटंस 9 4 5 0 0 8 -0.974
मुंबई इंडियंस 8 3 5 0 0 6 -0.227
पंजाब किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.292
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 1 7 0 0 2 -1.046

कैसा रहा डीसी वर्सेस जीटी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत की 88 रनों की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 220 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही। जीटी की ओर से साई सुदर्शन ने 65 तो डेविड मिलर ने 55 रनों की पारी जरूर खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए। दिल्ली के लिए रसिख दार सलाम ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 

Read Also: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद रिजवान और इरफान चोट की वजह से हुए बाहर

trending

View More