IPL 2024 Points Table: टॉप पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स गिरी धड़ाम; अब टॉप 4 में हैं ये टीमें

IPL 2024 Points Table: टॉप पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स गिरी धड़ाम; अब टॉप 4 में हैं ये टीमें

5 months ago | 22 Views

IPL 2024 Points Table: चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन के सातवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ। सीएसके ने जीत दर्ज करते हुए दमदार छलांग लगाई और टीम पहले स्थान पर पहुंचने में सफल हुई, जबकि करारी हार की वजह से गुजरात टाइटन्स को अंकतालिका में नुकसान झेलना पड़ा है। टीम अब छठे स्थान पर खिसक गई है। 

आईपीएल 2024 के सीएसके वर्सेस जीटी मैच से पहले चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर थी, जबकि गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब चेन्नई पहले स्थान पर है, जबकि गुजरात की टीम तीसरे से सीधे छठे स्थान पर फिसली है। राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर थी, जो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स को इससे फायदा हुआ है, जो चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल हो गई है। 

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी एक-एक पायदान का फायदा हुआ है। पीबीकेएस ने टॉप 4 में जगह बनाई है, जबकि आरसीबी छठे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। छठे स्थान पर जीटी की टीम है। वहीं, सातवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम है, जबकि मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर विराजमान है, जबकि सबसे आखिरी में लखनऊ सुपर जाएंट्स है। हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ का अभी खाता नहीं खुला है। सभी ने एक-एक मैच खेला है और उसमें हार मिली है। 

IPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स 2 2 0 0 0 4 +1.979
राजस्थान रॉयल्स 1 1 0 0 0 2 +1.000
कोलकाता नाइट राइडर्स 1 1 0 0 0 2 +0.200
पंजाब किंग्स 2 1 1 0 0 2 +0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 1 1 0 0 2 -0.180
गुजरात टाइटन्स 2 1 1 0 0 2 -1.425
सनराइजर्स हैदराबाद 1 0 1 0 0 0 -0.200
मुंबई इंडियंस 1 0 1 0 0 0 -0.300
दिल्ली कैपिटल्स 1 0 1 0 0 0 -0.455
लखनऊ सुपर जाएंट्स 1 0 1 0 0 0 -1.000

ये भी पढ़ें: csk vs gt: एमएस धोनी बने बॉलर, चेपॉक में द‍िखाया स्वैग; फैंस बोले- फिर कीपिंग कौन करेगा

trending

View More