IPL 2024 Playoffs Scenario: जानिए कौन सी टीम के कितने चांस Top 4 में पहुंचने के हैं? ये हैं सबसे आगे

IPL 2024 Playoffs Scenario: जानिए कौन सी टीम के कितने चांस Top 4 में पहुंचने के हैं? ये हैं सबसे आगे

4 months ago | 28 Views

IPL 2024 Playoffs scenario: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2024 के सीजन के 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं। यहां तक कि एक भी टीम अभी फाइनल नहीं हुई है, जो टॉप 4 में पहुंच सके। ऐसे में जान लीजिए कि किन टीमों के पास टॉप 4 में पहुंचने का सबसे बड़ा मौका है। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर हैं। 

मौजूदा समय की पॉइंट्स टेबल को उठाकर देखें तो टॉप 4 में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स औ सनराइजर्स हैदराबाद हैं। इन्हीं चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं, लेकिन केकेआर और आरआर सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है। इसके पीछे का कारण ये है कि ये दोनों टीमें 16-16 अंक हासिल कर चुकी हैं, जबकि अन्य टीमें अभी 12 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर सकी हैं। 

राजस्थान और कोलकाता की टीम एक-एक मैच और जीत लेती है तो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। वहीं, सीएसके अपने बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे। केकेआर को भी कम से कम दो मैच बाकी बचे चार मैचों में से जीतने होंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास भी 18 अंकों तक पहुंचने का मौका है, लेकिन अब लखनऊ को घर से बाहर मैच खेलने होंगे। इस स्थिति में एलएसजी के लिए मुश्किल होने वाली है। 

दिल्ली कैपिटल्स भी 16 अंकों तक पहुंचने की स्थिति में है, क्योंकि 11 मैचों में 10 अंक दिल्ली ने हासिल किए हैं। दिल्ली के बाकी बचे तीन मुकाबले राजस्थान, बेंगलुरु और लखनऊ के खिलाफ हैं। वहीं, आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के पास टॉप 4 में पहुंचने का मौका तभी होगा, जब इन टीमों के परिणाम ऐसे रहें कि चौथे नंबर की टीम 14 अंकों पर क्वॉलिफाई करे। मु्ंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 

IPL 2024 Playoffs Scenario

कोलकाता नाइट राइडर्स - 3 में से एक मैच जीतना है
राजस्थान रॉयल्स - 4 में से एक मैच जीतना है
चेन्नई सुपर किंग्स - 3 में से 2 मैच जीतने हैं
सनराइजर्स हैदराबाद - 4 में से 2 मैच जीतने हैं
लखनऊ सुपर जाएंट्स - 3 में से 2 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे
दिल्ली कैपिटल्स - 3 में से 3 मैच बड़े अंतर से जीतने हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3 मैच जीतने हैं, लेकिन ये काफी नहीं हैं
पंजाब किंग्स - 3 मैच जीतने हैं, लेकिन इससे काम नहीं होगा
गुजरात टाइटन्स - 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, लेकिन ये काफी नहीं
मुंबई इंडियंस - 3 मैच जीतने पर भी कोई चांस नहीं है

ये भी पढ़ेंः  टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी; ind vs pak मैच 9 जून को

trending

View More