IPL 2024 Playoff Scenario: क्या आईपीएल 2024 प्लेऑफ में अब भी हो सकती है RCB की एंट्री? यहां समझें

IPL 2024 Playoff Scenario: क्या आईपीएल 2024 प्लेऑफ में अब भी हो सकती है RCB की एंट्री? यहां समझें

4 months ago | 35 Views

IPL 2024 Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है। 10 टीमों में से आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ना प्लेऑफ का टिकट पक्का किया है और ना ही कोई टीम अभी तक एलिमिनेट हुई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो एक बात तय नजर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पक्का पहुंचेगा, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए प्लेऑफ का रास्ता कांटों से भरा हुआ है। आरसीबी ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और उसमें से महज एक मैच में ही जीत दर्ज की है। सात मैच गंवाने के बाद आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में सबसे पीछे हो चुका है। क्या अभी भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकता है? चलिए समझते हैं क्या कहते हैं आईपीएल 2024 प्लेऑफ के समीकरण-

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रम से पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स है। अगर राजस्थान रॉयल्स अपने बचे हुए छह में से चार मैच जीत जाता है, और केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद बचे हुए सात-सात मैचों में से पांच-पांच मैच जीत जाते हैं, तो ऐसे में इन तीनों टीमों के पॉइंट्स क्रम से 22, 20, 20 हो जाएंगे।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, जिससे उसके खाते में कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। बाकी टीमों को अपने बचे हुए मैचों में ज्यादा जीत ना मिलें, तो ऐसे में बाकी टीमों के 12 या इससे कम पॉइंट्स रह जाएंगे और इस केस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 14 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा, किसे मिलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका? आंकड़ों में समझें

trending

View More