IPL 2024: पैट कमिंस ने छिड़का भारतीयों के जख्मों पर नमक, किसे बताया पसंदीदा याद; भारत में पसंदीदा खाना भी बताया

IPL 2024: पैट कमिंस ने छिड़का भारतीयों के जख्मों पर नमक, किसे बताया पसंदीदा याद; भारत में पसंदीदा खाना भी बताया

5 months ago | 29 Views

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इनमें उन्होंने अपनी पसंदीदा याद भारत में 2023 विश्वकप की जीत को बताया है। वैसे इस बात ने भारतीय क्रिकेट फैन्स की जख्मों पर नमक जरूर छिड़का होगा। पैट कमिंस ने फैन्स के सवालों के जवाब देते हुए यह यादें शेयर की हैं। इसमें फैन्स ने अलग-अलग सवाल पूछे थे। आज भी बड़ी संख्या में भारतीय फैन्स वनडे वर्ल्डकप फाइनल में मिली हार को भूल नहीं पाए हैं। गौरतलब है कि अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया था।

एसआरएच ड्रेसिंग रूम में पसंदीदा खिलाड़ी कौन
पैट कमिंस ने इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर और भी कई सवालों के जवाब दिए हैं। एक फैन ने उनसे एसआरएच के ड्राइंग रूम में पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने ट्रेविस हेड की फोटो लगाई है। बता दें कि ट्रेविस हेड ने वर्ल्डकप फाइनल में अहम पारी खेली थी, जिसकी बदौलत कंगारू टीम ने यह मैच जीता था। कमिंस ने हैदराबाद में पसंदीदा जगह गोलकुंडा के किले को बताया है। 

जब रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई सुपरकिंग्स-मुंबई इंडियंस की ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन
पसंदीदा खाना पावभाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने भारत में पसंदीदा खाना पावभाजी को बताया है। इसके अलावा एक फैन ने कमिंस से पूछा था कि लंबाई बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए। इसके जवाब में कंगारू तेज गेंदबाज ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन से बात करनी चाहिए। पैट कमिंस ने बताया है कि खाली समय में क्रिकेट अलावा वह गोल्फ खेलना पसंद करते हैं। इसके अलावा दुनिया में पसंदीदा शख्स के तौर पर उन्होंने अपने परिवार का नाम लिया है।

 ये भी पढ़ें: शमार जोसेफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया आईपीएल डेब्यू, इंटरनेशनल लेवल पर मचा चुके हैं धमाल

trending

View More