IPL 2024 Orange cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में कूदे अर्शदीप सिंह, टॉप-5 में बनाई जगह; ऑरेंज कैप पर किंग कोहली का राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में कूदे अर्शदीप सिंह, टॉप-5 में बनाई जगह; ऑरेंज कैप पर किंग कोहली का राज

5 months ago | 21 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कई बदलाव देखने को मिले हैं। SRH के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं उनके साथी कगिसो रबाडा की भी टॉप-5 में एंट्री हुई है।

Shikhar Dhawan PBKS vs SRH: शिखर धवन ने किस पर फोड़ा पंजाब की हार का ठीकरा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

बात आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो इस सूची में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चल रहे हैं। किंग कोहली ने अभी तक 5 मैचों में 105.33 की औसत के साथ 316 रन बनाए हैं, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। हेनरिक क्लासेन के पास टॉप-2 में अपनी जगह बनाने का मौका था, मगर वह पंजाब के खिलाफ मात्र 9 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। क्लासेन 186 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं अभिषेक शर्मा 16 रनों की पारी खेलने के बाद 177 रनों के साथ 8वें पायदान पर आ गए हैं।

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नुकसान, टॉप-4 में जगह बनाने का मौका गंवाया

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 5 316 105.33 146.30
साई सुदर्शन 5 191 38.20 129.05
हेनरिक क्लासेन 5 186 62.00 193.75
रियान पराग 4 185 92.50 158.12
शुभमन गिल 5 183 45.75 147.58

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के कोटे में 4 विकेट चटकाकर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। अर्शदीप सिंह अभी तक टूर्नामेंट में 8 विकेट चटका चुके हैं और वह मुस्तफिजुर रहमान और युजवेंद्र चहल के बाद तीसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा टॉप-5 में खलील अहमद और कगिसो रबाडा 7-7 विकेट के साथ मौजूद हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
मुस्तफिजुर रहमान 4 9 14.22
युजवेंद्र चहल 4 8 11.12
अर्शदीप सिंह 5 8 20.00
खलील अहमाद 5 7 24.29
कगिसो रबाडा 5 7 24.71

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नुकसान, टॉप-4 में जगह बनाने का मौका गंवाया

trending

View More