IPL 2024: पंजाब किंग्स को धूल चटाकर मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टूर्नामेंट से बहार होने की कगार पर ये टीम

IPL 2024: पंजाब किंग्स को धूल चटाकर मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टूर्नामेंट से बहार होने की कगार पर ये टीम

5 months ago | 23 Views

IPL 2024 Points Table Latest Update- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने PBKS vs MI आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को धूल चटाने के बाद पॉइंट्स टेबल में दो पायदान की छलांग लगाई है। मुंबई इस जीत के बाद 9वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है। एमआई ने यह इस सीजन का तीसरा मैच जीता है। एमाई के अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 6-6 अंक है, मगर बेतर नेट रन रेट होने के चलते एलएसजी और डीसी उनसे आगे हैं। वहीं पंजाब किंग्स इस हार के साथ 9वें पायदान पर खिसक गई है। पीबीकेएस की यह सीजन की 7 मैचों में 5वीं हार है।

आईपीएल 2024 की टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ टॉप पर है। आरआर के अलावा अभी तक कोई टीम इस सीजन डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई है। उनके अलावा टॉप-4 में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। इन तीनों ही टीमों के 8-8 अंक है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकमात्र ऐसी टीम है जिसपर मिड सीजन से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। आरसीबी ने अभी तक 7 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों को 16 अंकों की दरकार होती है, आरसीबी के अब 7 ही मैच बाकी है, अगर टीम यहां से अपने सभी मैच जीतती है तो ही वह इतने अंकों तक पहुंच जाएगी। अब एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। वहीं पंजाब किंग्स के पास भी अब ज्यादा समय नहीं रह गया है।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 +1.399
चेन्नई सुपर किंग्स 6 4 2 0 0 8 +0.726
सनराइजर्स हैदराबाद 6 4 2 0 0 8 +0.502
लखनऊ सुपर जाएंट्स 6 3 3 0 0 6 +0.038
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 4 0 0 6 -0.074
मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 -0.133
गुजरात टाइटंस 7 3 4 0 0 6 -1.303
पंजाब किंग्स 7 2 5 0 0 4 -0.251
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185

कैसा रहा पंजाब वर्सेस मुंबई मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (78) के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा। पीबीकेएस के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 31 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, उनके अलावा कप्तान सैम कुर्रन को 2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 बड़े विकेट प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुर्रन और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में खो दिए थे। उस समये ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के अंतर सिमट जाएगी, मगर तब शशांक सिंह (41) के साथ आशुतोष शर्मा (61) ने एक बार फिर तबाही मचाई। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब यह मैच मात्र 9 रन से हारा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024: सीएसके के स्टार खिलाड़ी सीजन के बीच में घर वापस लौटेंगे


trending

View More