IPL 2024: मैथ्यू हेडन ने दिया सीएसके को जीत का गुरुमंत्र, कहा- अगर आप विराट कोहली को...

IPL 2024: मैथ्यू हेडन ने दिया सीएसके को जीत का गुरुमंत्र, कहा- अगर आप विराट कोहली को...

6 months ago | 23 Views

ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2024 के ओपनर मुकाबले से पहले सीएसके को जीत का गुरुमंत्र दिया है। हेडन का मानना है कि चेपॉक जैसी पिच पर विराट कोहली काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर किंग कोहली ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की तो वह मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दे सकते हैं। ऐसे में अगर चेन्नई को यह मैच जीतना है तो उन्हें विराट कोहली को पावरप्ले में ही आउट करना होगा। अगर चेन्नई सुपर किंग्स ने हेडन की यह बात मानी तो वह शुरुआत से ही आरसीबी पर अपना शिकंजा कस सकते हैं।

IPL 2024: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ते ही कैप्टेंसी के लेजेंडरी युग का हुआ अंत...IPL इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा

बता दें, चेपॉक के मैदान पर सीएसके ने विराट कोहली को 5 में से तीन बार पावरप्ले में पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं इस मैदान पर बेंगलुरु का रिकॉर्ड भी बेहद भयानक रहा है। टीम ने यहां खेले 8 में से 7 मुकाबले गंवाए हैं। एकमात्र मैच आरसीबी ने 2008 में जीता था।

मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “एक बात निश्चित है, यह एक ब्लॉकबस्टर शोडाउन है। इस साल विराट कोहली का जश्न सभी खेलों में मनाया जाने वाला है। चेपॉक स्टेडियम में उनका औसत 30 का तो स्ट्राइक रेट 111 का रहा है। क्या आप जानते हैं इसका क्या मतलब है? विराट जैसे खिलाड़ी का परफॉर्मेंस भी इस मैदान पर कम हो जाता है। यह बल्लेबाजी करने के लिए एक मुश्किल मैदान है, खासकर सलामी बल्लेबाज के रूप में। इसमें एक अजीब टेनिस बॉल जैसा उछाल मिलता है, यह काफी धीमा है और शुरुआत में शॉट खेलना मुश्किल है, लेकिन आप जितनी देर बल्लेबाजी करेंगे, खेल खुलता जाएगा और यहीं पर विराट सबसे खतरनाक हो सकते हैं।" 

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने पर पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया बयान, कहा- मेरी टीम में...

उन्होंने आगे कहा, "अगर वह पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं तो मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं। चिन्नास्वामी में आसानी से आप 200 रन बना सकते हैं, मगर चेपॉक में हर बार ऐसा हो यह संभव नहीं है। यहां कई बार 150 और 130 का भी स्कोर काफी होता है, जब आपको जडेजा जैसे अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं, जो स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं, अजीब गेंद को टर्न कराते हैं और अजीब गेंद जो नीची रहती है, यह वास्तव में मुश्किल है, इसलिए उन्हें (सीएसके) इसकी आवश्यकता होगी पावरप्ले के अंदर विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। उन्होंने पिछली 5 पारियों में तीन बार ऐसा किया है, और उन्हें चौथी बार ऐसा करने की आवश्यकता होगी।''

ये भी पढ़ें: ipl 2024: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ते ही कैप्टेंसी के लेजेंडरी युग का हुआ अंत...ipl इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा

trending

View More