IPL 2024: सीनियर की इज्जत करना सीखो...मयंक अग्रवाल के सामने हर्षित राणा की इस हरकत पर भड़के क्रिकेट फैंस

IPL 2024: सीनियर की इज्जत करना सीखो...मयंक अग्रवाल के सामने हर्षित राणा की इस हरकत पर भड़के क्रिकेट फैंस

5 months ago | 22 Views

आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आमने-सामने हैं। केकेआर ने 208/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मयंक अग्रवाल (32) और अभिषेक शर्मा (32) ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। केकेआर को काफी देर पहले विकेट के लिए जूझना पड़ा। हैदराबाद को पहला झटका 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक का शिकार किया। उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर रिंकू सिंह को कैच थमाया।

मयंक के पवेलियन लौटने पर हर्षित ने जिस तरह जश्न मनाया उससे कई क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं। दरअसल, हर्षित ने 33 वर्षीय मयंक को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी। वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। हर्षित की इस हरकत पर फैंस ने नाराजगी का इजहार किया। एक यूजर ने लिखा, ''हर्षित, सीनियर की इज्जत करना सीखो, मयंक जैसे खिलाड़ी से क्यों लफड़ा कर रहे हो।'' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''अभी आपको खेलते हुए बहुत अरसा नहीं बीता है। इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए।'' अन्य ने कहा, ''यह एटीट्यूड ठीक नहीं है। ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।''

मैच की बात करें तो मयंक ने 21 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, अभिषेक ने 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। उन्हें आंद्रे रसेल ने आठवें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। राहुल त्रिपाठी (20 गेंदों में 20, एक सिक्स) और एडेन मार्करम (13 गेंदों में 18, दो चौके) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इससे पहले, रसेल ने केकेआर के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। फिलिप साल्ट ने 54 और रमनदीप सिंह ने 35 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: सैम करन ने लगाई आईपीएल 2024 की पहली फिप्टी, आंद्रे रसल ने तोड़ा सीजन का हाईएस्ट स्कोर

trending

View More