IPL 2024 LSG vs MI: मयंक यादव की इंजरी को लेकर कैफ ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को लताड़ा, बोले- किसी की जिंदगी से मत खेलो

IPL 2024 LSG vs MI: मयंक यादव की इंजरी को लेकर कैफ ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को लताड़ा, बोले- किसी की जिंदगी से मत खेलो

4 months ago | 24 Views

Mayank Yadav Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका मिला और इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित भी किया। मयंक यादव लगातार दो मैचों में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। मयंक यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 अप्रैल को खेले गए मैच में चोट के बाद वापसी की थी, लेकिन उन्हें गेंदबाजी छोड़कर बीच में जाना पड़ा था। मयंक ने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर एक विकेट लिया था। मयंक यादव को पूरी तरह से फिट हुए बिना मैदान पर उतारने के लखनऊ सुपर जायन्ट्स के फैसले से मोहम्मद कैफ बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर एक वीडियो शेयर किया और साथ ही लिखा कि मयंक यादव ने फिर से मैदान छोड़ा, क्या एलएसजी उनकी इंजरी को लेकर जल्दबाजी कर रहा है? इंडियन क्रिकेट को इस गेंदबाज को बचाकर रखना चाहिए, वह बहुमूल्य टैलेंट वाला खिलाड़ी है, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है।

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'देखिए मेरी गुजारिश है, धरोहर हैं मयंक यादव... अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो उनको फोर्स मत करो। मुझे लगा कि उनको फोर्स किया गया, बॉलिंग करके बीच में फिर बाहर चले गए, कई बार वो काम हो चुका है, मेरी हाथ जोड़कर दरख्वास्त है, वो ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो चोट लगी, तो उनके लिए करियर खत्म करने वाली इंजरी बन सकती है। आप उनको पुश कर रहे हो, और वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पा रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है, आप चाहते हो कि आपकी टीम खेले जीते, दो अंक हैं जीत के, आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। पर किसी की जिंदगी से मत खेलो, ये करियर खत्म करने वाली इंजरी बन सकती है, बार-बार उनको पुश कर रहे हो, वो पूरी तरह से फिट नहीं थे, गलत काम हुआ, जो भी हुआ, लखनऊ ने मयंक यादव को दोबारा से खिलाया, वो चोटिल हैं, उनको पूरा समय तो कि वो रिकवर करके आएं, ये मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है।'

मैच की बात करें तो लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बनाए, जवाब में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मार्कस स्टॉयनिस ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान; स्टीव स्मिथ को किया टीम से बाहर

trending

View More