IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीना नंबर-1 का ताज, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीना नंबर-1 का ताज, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा

5 months ago | 28 Views

IPL 2024 points Table Updated List- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार 5 मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 98 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ केकेआर ने लंबे समय से टॉप पर बैठी राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। कोलकाता और राजस्थान दोनों टीमों के आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बराबर 16-16 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने के चलते केकेआर पहले तो आरआर दूसरे पायदान पर है। केकेआर का नेट रन रेट +1.453 का है तो आरआर का +0.622 का।

इसके अलावा रविवार को दिन में खेले गए अन्य मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को रौंदकर ना सिर्फ पिछली हार का हिसाब चुकता किया, बल्कि पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों में एक बार फिर अपनी जगह बनाई।

सीएसके की यह 11 मैचों में 6ठी जीत है, टीम 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। यहां भी सीएसके और एसआरएच के बराबर 12-12 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई तीसरे तो हैदराबाद चौथे पायदान पर है। सीएसके का नेट रन रेट +0.700 का है तो एसआरएच का +0.072 का।

वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो, उनकी इस हार से उन टीमों को फायदा पहुंचा है जो अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। एलएसजी की 11 मैचों में यह 5वीं हार है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम की किस्मत फिलहाल उन्हीं के हाथों में है, मगर टीम बचे तीन मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं यहां से एक हार एलएसजी को भी 14 अंकों पर रोक सकता है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 8 3 0 0 16 +1.453
राजस्थान रॉयल्स 10 8 2 0 0 16 +0.622
चेन्नई सुपर किंग्स 11 6 5 0 0 12 +0.700
सनराइजर्स हैदराबाद 10 6 4 0 0 12 +0.072
लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 6 5 0 0 12 -0.371
दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 4 7 0 0 8 -0.049
पंजाब किंग्स 11 4 7 0 0 8 -0.187
गुजरात टाइटंस 11 4 7 0 0 8 -1.320
मुंबई इंडियंस 11 3 8 0 0 6 -0.356

कैसा रहा एलएसजी वर्सेस केकेआर मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतक की मदद से 235 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बनी है जिसने लखनऊ के होम ग्राउंड पर 200 रन का आंकड़ा छुआ है। केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में अन्य बल्लेबाजों ने भी अपना-अपना योगदान दिया। एलएसजी के लिए इस दौरान नवीन उल हक ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

236 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने जब लखनऊ की टीम मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम को पारी का पहला झटका लगा। इसके बाद दो सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने कुछ देर पारी को संभाला, मगर जैसे ही ये साझेदारी टूटी तो एलएसजी ताश के पत्तों की तरह ढर गई। टीम पूरे 20 ओवर में केकेआर के आगे नहीं टिक पाई। एलएसजी 16.1 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई और कोलकाता ने यह मैच 98 रनों के अंतर से जीता।

ये भी पढ़ें: lsg vs kkr: 20 मीटर दौड़...चीते जैसी छलांग, रमनदीप का यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा; अर्शिन कुलकर्णी को किया चलता

trending

View More