IPL 2024: ‘धोनी को खिलाने से अच्छा है एक तेज गेंदबाज शामिल करो..’ ‘माही’ पर भड़के हरभजन सिंह

IPL 2024: ‘धोनी को खिलाने से अच्छा है एक तेज गेंदबाज शामिल करो..’ ‘माही’ पर भड़के हरभजन सिंह

5 months ago | 31 Views

आईपीएल 2024 में 53वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सीएसके ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया. इस मैच में एमएस धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार आउट हुए। पंजाब के खिलाफ धोनी पहली बार नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और माही हर्षल पटेल की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. धोनी का 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को पसंद नहीं है. जिसके बाद हरभजन ने धोनी पर निशाना साधा.

हरभजन सिंह ने धोनी पर तंज कसा

आईपीएल 2024 में देखा गया है कि धोनी ज्यादातर तब बल्लेबाजी करने आते हैं जब 1 या 2 ओवर बचे होते हैं. इस बीच धोनी ने सीजन-17 में भी शानदार बल्लेबाजी की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी शार्दुल ठाकुर और मिशेल सेंटनर के बाद बल्लेबाजी करने आए। इस मैच में धोनी का 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला पलट दिया गया.इस पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि धोनी ने इस सीजन में सीएसके के लिए तेजी से रन बनाए हैं

लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में नीचे बल्लेबाजी करना सही नहीं है. अगर सीएसके यह मैच जीत भी जाती है तो भी मैं धोनी ही कहूंगा। मैं सच बोलूंगा, चाहे लोग कुछ भी कहें।भज्जी ने आगे कहा कि अगर धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें अब नहीं खेलना चाहिए और सीएसके को भी उनकी जगह एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए। इस मैच में उनका ये बेहद चौंकाने वाला फैसला था जो सही नहीं था.

सीएसके तीसरे स्थान पर रही

पंजाब किंग्स को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ सीएसके ने प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: lsg vs kkr ipl 2024: निकोलस पूरन का विकेट गिरते ही गौतम गंभीर ने ये हरकत, unseen वीडियो आग की तरह फैला


# Msdhoni     # Cricket     # India    

trending

View More