IPL 2024: ऐसा किया तो किसी भी समय...मनीष पांडे को क्यों है टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद?

IPL 2024: ऐसा किया तो किसी भी समय...मनीष पांडे को क्यों है टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद?

6 months ago | 23 Views

बल्लेबाज मनीष पांडे अब भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था। वह भारत के लिए 29 वनडे (566 रन) और 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों (709 रन) में मैदान पर उतर चुके हैं। पांडे जल्द ही आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। वह फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं। वह केकेआल के अलावा मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए भी खेले हैं। केकेआर ने 34 वर्षीय पांडे को नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था। उनका कहना है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर भारतीय टीम के दरवाजे खुल सकते हैं।

दरअसल, स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान पांडे से सवाल किया गया कि क्या आपको भरोसा है कि भारतीय टीम में अब भी आपकी वापसी हो सकती है? इसके जवाब में बल्लेबाज ने कहा, ''हां, निश्चित रूप से। भारत अलग-अलग स्क्वॉड के साथ काफी मैच खेल रहा है। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि अगर आपका आईपीएल अच्छा रहा या लगातार अच्छा प्रदर्शन किया तो आप किसी भी समय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, आप स्पष्ट रूप से नहीं चाहेंगे कि कोई चोटिल हो मगर इसी तरह किसी भी खिलाड़ी के लिए वापसी के दरवाजे खुलते हैं। लेकिन मेरे लिए अच्छा क्रिकेट खेलना अहम होगा।''

केकेआर ने दो बार (2012, 20214) आईपीएल ट्रॉफी जीती है। फ्रेंचाइजी ने दोनों खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में हासिल किए। गंभीर अब केकेआर के मेंटोर हैं। पांडे ने आईपीएल 2014 के फाइनल में केकेआर के लिए शानदार 94 रन की पारी खेली थी। वह गंभीर की मेंटोरशिप में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। पांडे ने कहा, ''गंभीर ऐसे शख्स हैं, जो हमेशा अपने खिलाड़ियों की बेहतरी चाहते हैं। मैंने उनसे यही सीखा है। वह खेल को लेकर बहुत पैशनेट हैं। उनकी मैदान पर एनर्जी का जवाब नहीं।''  पांडे ने 170 आईपीएल मैचों में 29.07 की औसत से 3808 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में सेंचुरी ठोकने वाले पहले भारतीय प्लेयर हैं।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: विराट कोहली को एबी डिविलियर्स ने क्यों बताया अपना 'बिस्किट', rcb फैंस बोले- हम ब्रोमांस को...


trending

View More