IPL 2024: दिग्गजों की नजर में कैसी रही ऋतुराज की कप्तानी? सुनील गावसकर, पीटरसन और स्टीव स्मिथ यह बोले

IPL 2024: दिग्गजों की नजर में कैसी रही ऋतुराज की कप्तानी? सुनील गावसकर, पीटरसन और स्टीव स्मिथ यह बोले

6 months ago | 23 Views

IPL 2024 Rituraj Sunil Gavaskar: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की। ऋतुराज की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने टिप्पणी की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर सीएसके के नए कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान आप जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज सीएसके बनाम आरसीबी मैच के साथ हुआ था। इस मैच में चेन्नई ने आरसीबी की टीम को शिकस्त दी थी। उन्होंने कहा कि मैं उनकी कप्तानी से काफी इंप्रेस हूं।
 
चोट खाकर और खतरनाक हो चुका है, सिद्धू ने बांधे पंत की तारीफों के पुल
बॉलिंग चेंजेज से खुश
सुनील गावस्कर पहले मैच में ऋतुराज द्वारा किए गए बॉलिंग चेंजेज से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि मुस्ताफिजुर का उन्होंने बेहद चतुराई से इस्तेमाल किया। इसके अलावा दीपक चाहर को भी लगातार बदलते रहे। वहीं, अंतिम ओवरों के लिए तुषार देशपांडे पर भरोसा जताया। गावस्कर ने कहा कि जिस तरह तुषार देशपांडे ने रन खर्च किए थे, मुझे नहीं लग रहा था कि ऋतुराज आखिरी ओवरों में उनके साथ जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने गेंदबाज में भरोसा दिखाया और इस भरोसे का अच्छा प्रतिफल भी मिला। सुनील गावसकर ने आगे कहा कि इस दौरान वहां धोनी भी मौजूद थे और इससे बड़ी मदद मिलती है। खासतौर पर जब धोनी के कद का कोई खिलाड़ी वहां हो तो बहुत फर्क पड़ता है।

रोहित IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान हैं...,रैना ने क्यों कही ये बात
आरसीबी की रणनीति पर सवार

इस दौरान गावसकर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरसीबी और बेहतर ढंग से योजना बना सकती थी। शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन जब यह काम नहीं कर रही थीं तो योजना में बदलाव होना चाहिए था। गावसकर ने कहा कि आरसीबी के साथ मयंक डागर थे, जिन्होंने दो ओवर डाले और मात्र छह रन ही खर्च किए। हां, लेफ्ट आर्म स्पिनर पर छक्के लगने का डर रहता है, लेकिन चांस लेना चाहिए था। इसके बजाए जोसेफ, ग्रीन और सिराज ने बस शॉर्ट गेंदें फेंकनी जारी रखीं। इसका खामियाजा यह हुआ कि चेन्नई को अतिरिक्त रन खूब मिले। उन्होंने कहा कि अगर बाउंसर डाले जा रहे हैं यह पूरी तरह से एक्यूरेट होने चाहिए।

यह बोले पीटरसन और स्टीव स्मिथ
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए पूर्व इंग्लिश बैट्समैन केविन पीटरसन ने आरसीबी के टॉस जीतकर बैटिंग करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर फाफ डु प्लेसिस की जगह मैं होता तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता। पीटरसन के मुताबिक इस विकेट पर चेज करना ज्यादा बेहतर रहता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ चेन्नई ने छह विकेट की जीत के साथ चेपॉक में अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि चेन्नई यहां पर अपनी पूरी ताकत के साथ उतरा था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के लिए मुस्ताफिजुर रहमान की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि चेन्नई के लिए यह स्कोर कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं थी।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: चोट खाकर और खतरनाक हो चुका है, सिद्धू ने बांधे पंत की तारीफों के पुल; श्रेयस अय्यर को बताया ‘बेटर अफरीदी’

trending

View More