IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, डेविड मिलर नहीं खेल सकेंगे आईपीएल के कुछ मैच

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, डेविड मिलर नहीं खेल सकेंगे आईपीएल के कुछ मैच

5 months ago | 22 Views

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के अगले कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड मिलर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। केन विलियमसन ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 22 गेंद में 26 रन की पारी खेली। गुजरात की पारी खत्म होने के बाद केन विलियमसन ने बताया कि डेविड मिलर चोट के कारण अगले कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद से मिलर टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में डेविड मिलर ने 27 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 16 गेंद में 21 रन बनाए। केन विलियमसन ने पहली पारी के समाप्त होने के बाद कहा, ''मैदान पर उतरकर अच्छा लगा। डेविड मिलर को एक या दो सप्ताह के लिए खोना शर्म की बात है।''

शुभमन गिल ने गंवाया शतक लगाने का सुनहरा मौका, लेकिन बन गए हाईएस्ट स्कोरर

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। पंजाब की ओर से कागिसो रबादा और हर्षल पटेल दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 : आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने आंद्रे रसल, कोहली-रोहित के क्लब में मारी एंट्री

trending

View More