IPL 2024 GT vs KKR: गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग बदल जाएगा आज? वजह कर देगी आपको हैरान

IPL 2024 GT vs KKR: गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग बदल जाएगा आज? वजह कर देगी आपको हैरान

4 months ago | 44 Views

GT vs KKR Gujarat Titans Lavender Kit: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस आज केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। गुजरात टाइटंस का यह आखिरी होम मैच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान गुजरात टाइटंस खास जर्सी में उतरेगी। यह लगातार दूसरा मौका होगा जब गुजरात की टीम इस जर्सी में उतरेगी। इसके पीछे मकसद भी बेहद खास है। गुजरात की टीम आमतौर पर परंपरागत डार्क ब्लू रंग की जर्सी पहनती है। लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात की टीम लैवेंडर कलर की जर्सी में उतरेगी। यह इनीशिएटिव कैंसर के प्रति लोगों को अवेयर करने, इसकी जल्दी पहचान और इलाज के लिए लिया गया है।

इसलिए यह जर्सी है महत्वपूर्ण
लैवेंडर रंग काफी महत्वपूर्ण होता है। यह सभी तरह के कैंसर को रिप्रजेंट करता है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की जिंदगी पर पड़ने वाले असर के बारे में भी रिमाइंड कराता है। गुजरात की टीम अपने इस इनीशिएटिव के जरिए लोगों को इस घातक बीमारी से लड़ने का संदेश देती है। फिलहाल यह बीमारी दुनिया में मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। 2020 में कैंसर से 9.9 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। भारत में पिछले एक दशक में कैंसर के मामलों में 26 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। 2020 की तुलना में 2025 तक इसमें 12.8 फीसदी का इजाफा होने की आशंका है। लैवेंडर जर्सी पहनकर टाइटंस कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

प्लेऑफ में बनेगी जगह?
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैच में 10 अंक के साथ तालिका के निचले स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीद बनाये रखने के लिए उसे लीग चरण के अपने बचे दो मैच जीतने के अलावा अन्य नतीजों के टीम के हक में जाने की आस रखनी होगी। टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहाकि योजना यह है कि हम अपना खेल खेलें और बचे हुए दोनों मैच जीतने की कोशिश करें। अगर हम अच्छे अंतर से जीतने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहाकि यहां तक कि गिल भी कहते हैं कि उन्होंने इस टीम के साथ चमत्कार होते देखा है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। अगर शीर्ष पर रहने वाली टीमों में कोई उतार-चढ़ाव होता है और हम 14 अंक हासिल कर लेते हैं। वैसे भी हर कोई प्लेऑफ में पहुंचना चाहता है। पिछले दो साल में हमने एक फाइनल जीता और दूसरे में उप विजेता रहे, इसलिये हम अपना मौका हासिल करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने आयरलैंड की बजाई बैंड, फिर भी मोहम्मद आमिर-शाहीन अफरीदी से खफा रमीज राजा, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान को लेकर भी उठाया सवाल


# Shubmangill     # IPL     # T20    

trending

View More