IPL 2024 DC vs CSK: आखिरी ओवर में बॉलर्स की कुटाई में एमएस धोनी जैसा कोई नहीं, देखें होश उड़ा देने वाले STATS

IPL 2024 DC vs CSK: आखिरी ओवर में बॉलर्स की कुटाई में एमएस धोनी जैसा कोई नहीं, देखें होश उड़ा देने वाले STATS

5 months ago | 17 Views

Indian Premier League 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के पहले दो मैचों में महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे। दरअसल धोनी को बैटिंग करने के लिए आने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में धोनी बैटिंग के लिए आए भी और ताबड़तोड़ रन भी बनाए। धोनी ने महज 16 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नॉटआउट 37 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में महज पांच रन दिए और इससे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की मैच जीतने की उम्मीद 19वें ओवर में ही लगभग खत्म हो चुकी थी, क्योंकि आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आखिरी ओवर फेंकने के लिए एनरिच नोर्खिया आए और धोनी ने उनकी जमकर धुनाई की। धोनी ने इस ओवर में कुल 20 रन बनाए। सबसे ज्यादा बार 20वें ओवर में 20 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी पहले ही नंबर-1 हैं, लेकिन अब उनकी बढ़त और मजबूत हो गई है।

एमएस धोनी अभी तक कुल छह बार 20वें ओवर में 20 या इससे ज्यादा रन ठोक चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, मार्कस स्टॉयनिस और एबी डिविलियर्स हैं, इन तीनों ने ही तीन-तीन बार ऐसा किया है। वहीं युवराज सिंह, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ऐसा दो-दो बार कर चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन धोनी की बैटिंग देखकर सीएसके फैन्स कुछ ज्यादा ही खुश नजर आए।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच विशाखापट्टनम में खेला, जो आईपीएल 2024 के पहले चरण के लिए उनका होमग्राउंड है। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन ही बना पाई। 

ये भी पढ़ें: आर अश्विन आज ipl में बनाएंगे स्पेशल डबल सेंचुरी, धोनी, रोहित और विराट वाले एलीट क्लब में मारेंगे एंट्री

trending

View More