IPL 2024 Century: रोहित शर्मा , ट्रेविस हेड और अब नारायण, इस सीजन में लगी शतकों की अनोखी हैट्रिक

IPL 2024 Century: रोहित शर्मा , ट्रेविस हेड और अब नारायण, इस सीजन में लगी शतकों की अनोखी हैट्रिक

5 months ago | 44 Views

IPL 2024 Century: आईपीएल के इस सीजन में एक के बाद एक तीन मैचों में लगातार शतक लगे हैं। इस तरह से मंगलवार को एक अनोखी हैट्रिक पूरी हुई। इसकी शुरुआत हुई थी रविवार को चेन्नई और मुंबई के मैच से। यहां पर रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। इसके अगले मैच में हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने भी शतकीय पारी खेली। फिर मंगलवार को केकेआर के सुनील नारायण ने भी सेंचुरी मार दी। इसके साथ ही एक अनोखा संयोग बन गया। सुनील नारायण के टी-20 कॅरियर का यह पहला शतक है। दिलचस्प बात यह है कि यह तीनों ही अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं।

मुंबई का राजा रोहित
इस अनोखे सिलसिले की शुरुआत हुई रविवार को एमआई वर्सेस सीएसके मुकाबले के साथ। यहां पर मुंबई की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे थे रोहित शर्मा। रोहित इस मैच में अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। रोहित ने 63 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 11 चौके लगाए थे। 

ट्रेविस हेड का तूफान
इसके बाद ठीक अगले ही मैच में आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच में ट्रेविस हेड का तूफान आया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 39 गेंद में अपना शतक पूरा करके इस सीजन की सबसे तेज सेंचुरी जमा दी थी। हेड ने 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और आठ छक्के लगाए। हेड की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट करीब ढाई सौ के आसपास था।

नारायण भी नहीं रहे पीछे
शतक के इस सिलसिले को कोलकाता नाइटराइटर्स के ओपनर सुनील नारायण ने भी जारी रखा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगा दिया। सुनील ने 56 गेंदों पर 109 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह छक्के लगाए। इस पारी में नारायण का स्ट्राइक रेट 194.64 रहा।

ये भी पढ़ें: kkr vs rr: सुनील नरेन के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली आईपीएल सेंचुरी; ये कमाल करने वाले तीसरे प्लेयर

trending

View More