IPL 2024 CSK vs RCB: आरसीबी बॉलर्स की आएगी शामत, रविंद्र जडेजा- शिवम दुबे के छक्के देख एमएस धोनी भी सन्न- VIDEO

IPL 2024 CSK vs RCB: आरसीबी बॉलर्स की आएगी शामत, रविंद्र जडेजा- शिवम दुबे के छक्के देख एमएस धोनी भी सन्न- VIDEO

6 months ago | 26 Views

IPL 2024 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ओपनिंग मैच कुछ ही घंटे में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरबम स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच से पहले सीएसके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आरसीबी के गेंदबाजों की टेंशन बढ़ सकती है। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दोनों ने ही आईपीएल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सीएसके ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जडेजा और शिवम दोनों नेट्स प्रैक्टिस के दौरान छक्कों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टंप्स के पीछे महेंद्र सिंह धोनी भी खड़े दिख रहे हैं। जडेजा और शिवम दुबे के छक्के देखकर तो महेंद्र सिंह धोनी भी सन्न नजर आ रहे हैं।

आरसीबी गेंदबाजों के लिए जडेजा और शिवम ने इस वीडियो के साथ एक चेतावनी भी दे डाली है। सीएसके यह मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने जा रहा है। सीएसके के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आरसीबी आज तक महज एक ही मैच जीत पाया है और वो भी 2008 में।

आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी। सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इस मैच में टॉस के समय आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ आएंगे। यहां मजेदार बात ये है कि सीएसके की ओर से ये दोनों एक समय पारी का आगाज भी कर चुके हैं। 

कप्तान बनने के बाद गायकवाड़ ने यह कहा भी कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि डु प्लेसी और वो एक-दूसरे के सामने अलग-अलग टीम के कप्तान बनकर खड़े नजर आएंगे। आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता था। सीएसके कुल पांच आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है, वहीं आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने आजतक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी ने इस साल डब्ल्यूपीएल खिताब जीता था और मेंस टीम भी उम्मीद करेगी वो भी वुमेंस टीम का कारनामा दोहराए।

ये भी पढ़ें: csk vs rcb : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुड न्यूज, आईपीएल शुरू होने से पहले फिट हुए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना

trending

View More