IPL 2024 CSK Vs KKR: ऋतुराज गायकवाड़ का खास कारनामा, 5 साल में चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान

IPL 2024 CSK Vs KKR: ऋतुराज गायकवाड़ का खास कारनामा, 5 साल में चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान

5 months ago | 30 Views

IPL 2024 CSK Vs KKR Rituraj: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगातार ऋतुराज गायकवाड़ ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह पिछले पांच साल में चेन्नई सुपरकिंग्स के पहले कप्तान बन चुके हैं, जिसने आईपीएल में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार बतौर कप्तान सीएसके के लिए यह कारनामा किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे गायकवाड़ ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साल चेन्नई की कप्तानी मिलने के बाद ऋतुराज रनों की तलाश में थे। वह लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन आखिर उनका रनों का सूखा सीएसके के होम ग्राउंड पर खत्म हुआ। 

खत्म हुआ फैन्स का इंतजार
वैसे तो चेन्नई के लिए केकेआर ने बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा किया था। लेकिन फिर भी फैन्स को इंतजार था कि क्या ऋतुराज गायकवाड़ आज अपनी टीम को एक सही शुरुआत दिला पाएंगे। इससे भी बड़ा इंतजार इस बात का था कि क्या ऋतुराज फिर से रन बनाने के मौके को भुना पाएंगे। ऋतुराज ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। सीएसके के कप्तान ने न सिर्फ अर्धशतक बनाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी टीम जीत भी हासिल करे। उन्होंने 58 गेंदों पर 67 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान नौ चौके लगाए। 

ऐसा रहा मैच का नतीजा
आज यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जाडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिये। मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले। महीश तीक्षणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया। केकेआर को नौ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद सीएसके ने 17.4 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर और 34 रन, सुनील नारायण 27 रन और अंगकृष रघुवंशी 24 रनों की पारियों की मदद से यह रन बनाए।

ये भी पढ़ें: क्वालिटी क्रिकेटर है लेकिन...ऋतुराज के बल्ले की खामोशी से कितनी टेंशन में csk? बॉलिंग कोच ने बताई अंदर की बात


trending

View More