IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई का एक्शन, IPL की आचार संहिता का किया उल्लंघन

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई का एक्शन, IPL की आचार संहिता का किया उल्लंघन

4 months ago | 31 Views

IPL 2024 Rasikh Salam Dar- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम दार पर बुधवार 24 अप्रैल, बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान अत्यधिक जश्न मनाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। डीसी ने आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा। डीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए थे, इस स्कोर के सामने जीटी निर्धारित 20 ओवर में 220 ही रन बना सकती थी।

अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा, किसे मिलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका? आंकड़ों में समझें

रसिख ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। इसमें "ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना शामिल है जो अपमान करते हैं या जो किसी अन्य खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।"

आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार "दार ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

SRH vs RCB Pitch Report: हैदराबाद की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

रसिख सलाम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाज की थी, 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 44 रन खर्च कर साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर के रूप में तीन बड़ी विकेट चटकाई थी।

IPL 2024: ऋषभ पंत की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, पर्पल कैप के लिए 4 भारतीयों में लड़ाई

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत की 88 रनों की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 220 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही। जीटी की ओर से साई सुदर्शन ने 65 तो डेविड मिलर ने 55 रनों की पारी जरूर खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए। दिल्ली के लिए रसिख दार सलाम ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024 playoff scenario: क्या आईपीएल 2024 प्लेऑफ में अब भी हो सकती है rcb की एंट्री? यहां समझें

trending

View More