IPL 2024 Award List: विराट कोहली, अभिषेक शर्मा से लेकर सुनील नरेन तक...किसे मिले कौन से अवॉर्ड; यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Award List: विराट कोहली, अभिषेक शर्मा से लेकर सुनील नरेन तक...किसे मिले कौन से अवॉर्ड; यहां देखें पूरी लिस्ट

3 months ago | 8 Views

IPL 2024 Award List- कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ आईपीएल 2024 का समापन हुआ। केकेआर ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पटखनी देते हुए तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में चैंपियन बन चुका है। आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की ईनामी राशि भी मिली। वहीं उप-विजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को भी 12.5 करोड़ रुपए की ईनामी राशि से नवाजा गया। इसके अलावा टूर्नामेंट में अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड्स मिले। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2024 की अवॉर्ड्स लिस्ट पर-

गौतम गंभीर हैं केकेआर के असली लकी चार्म, एक दशक बाद खुद खत्म किया ट्रॉफी का सूखा

आईपीएल 2024 अवॉर्ड लिस्ट

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी, 10 लाख
बेस्ट स्ट्राइक रेट- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 10 लाख
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन, 10 लाख
सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले- ट्रैविस हेड, 10 लाख
कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह, 10 लाख
फेयर प्ले अवार्ड- सनराइजर्स हैदराबाद, 10 लाख
पर्पल कैप- हर्षल पटेल, 10 लाख
ऑरेंज कैप- विराट कोहली, 10 लाख
MVP- सुनील नरेन, 10 लाख
पिच एवं ग्राउंड पुरस्कार- हैदराबाद, 50 लाख
उप-विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद, 12.5 करोड़
विजेता- कोलकाता नाइट राइडर्स, 20 करोड़

शाहरुख खान ने लिए रिंकू सिंह के मजे, गले मिलकर बोलते रहे- God's Plan बेबी

केकेआर वर्सेस एसआरएच आईपीएल 2024 फाइनल अवॉर्ड

स्ट्राइकर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर, 1 लाख
सुपर सिक्सेस इन द मैच- वेंकटेश अय्यर, 1 लाख
मोस्ट फोर इन द मैच- रहमानुल्लाह गुरबाज, 1 लाख
ग्रीन डॉट बॉल- हर्षित राणा, 1 लाख
प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क, 5 लाख

KKR vs SRH: जिस फ्लाइंग KISS के लिए लगा था हर्षित राणा पर बैन, शाहरुख खान ने पूरी केकेआर टीम से मनवा दिया वैसा ही जश्न- VIDEO

कैसा रहा केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के आगे हथियार डाल दिए थे। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के पहले दो ओवर में आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पाई। केकेआर के कहर बरपाते बॉलिंग अटैक के आगे एसआरएच की एक ना चली और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई। आंद्रे रसेल को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, वहीं मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा के खाते में 2-2 सफलताएं आईं।

इस स्कोर का पीछा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 8 विकेट रहते किया। वेंकटेश अय्यर ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं गुरबाज ने 39 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर हैं केकेआर के असली लकी चार्म, एक दशक बाद खुद खत्म किया ट्रॉफी का सूखा

trending

View More