IPL 2024: बुमराह के अलावा दुनिया में किसी में ये खूबी नहीं...ब्रॉड ने कह दी बड़ी बात; इस बैटर को किया खबरदार

IPL 2024: बुमराह के अलावा दुनिया में किसी में ये खूबी नहीं...ब्रॉड ने कह दी बड़ी बात; इस बैटर को किया खबरदार

3 months ago | 5 Views

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 2024 में अपने पहले मैच में कमाल की बॉलिंग की। मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा बुमराह ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के विरुद्ध चार ओवर के स्पेल में महज 14 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। हालांकि, एमआई को जीटी के हाथों 6 रन से हार झेलनी पड़ी। एमआई अब बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी। इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बुमराह की शान में कसीदे पढ़े हैं। 

ब्रॉड ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें कंप्लीट टी20 बॉलर करार दिया। ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो बुमराह शानदार नजर आ रहे हैं। अगर दुनिया में कोई कंप्लीट टी20 गेंदबाज है तो वह बुमराह हैं। एसआरएच बनाम एमआई मैच क्लासेन और बुमराह के बीच टक्कर देखने वाली होगी। क्लासेन इस वक्त शायद टी20 में सबसे ज्यादा फॉर्म में रहने वाले बैटर हैं। वह आसानी से छक्के मार रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ टीम को लगभग असंभव स्थिति से बाहर निकाला।

ब्रॉड ने आगे कहा कि जैसे ही मैच में क्लासेन क्रीज पर आएं तो क्या करें? मैं बुमराह को वॉर्मअप को करूंगा और क्लासेन को यॉर्कर गेंद करवाऊंगा, जो स्टंप्स पर हिट करने की कोशिश करेगी। क्लासेन कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं। वह उस  गेंद को स्ट्रेट और ऊंचा मारेंगे। वह पॉवरफुल प्लेयर हैं। तो दोनों की टक्कर का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। और अगर क्लासेन ने अभी तक बुमराह का सामना नहीं किया है तो उन्हें मुश्किल होगी। बुमराह एक बहुत ही मुश्किल गेंदबाज हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीकी बैटर क्लासेन ने पहले मैच में केकेआर के सामने मुश्किल हालात में 29 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के उड़ाए। लेकिन क्लासेन की पारी पर पानी फिर गया था क्योंकि एसआरएच ने चार रन से मैच गंवा दिया। एसआरएच ने 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 204 रन जुटाए। क्लासेन के अलावा मयंक अग्रवाल (32) और अभिषेक शर्मा (32) ही डटकर मुकाबला कर सके।

ये भी पढ़ें: गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- csk फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है

trending

View More