IPL 2024: अंबाती रायुडू ने जमकर किया RCB को रोस्ट, CSK फैन्स हजार बार देखेंगे ये VIDEO

IPL 2024: अंबाती रायुडू ने जमकर किया RCB को रोस्ट, CSK फैन्स हजार बार देखेंगे ये VIDEO

4 months ago | 31 Views

IPL 2024 के प्लेऑफ में इस बार जो चार टीमें पहुंची हैं, वो पिछली साल की चार टीमों से एकदम अलग हैं। 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया मैच किसी एलिमिनेटर मैच से कम नहीं था। दरअसल इस मैच से पहले प्लेऑफ के लिए तीन टीमें टिकट कटा चुकी थीं और आरसीबी या सीएसके में से कोई एक ही प्लेऑफ में पहुंच सकता था। सीएसके को पहुंचने के लिए आरसीबी के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी थी, वहीं आरसीबी को जीत दर्ज करनी थी, लेकिन उसके साथ कुछ शर्तें भी थीं कि उन्हें कम से कम सीएसके को 18 रनों से हराना था। आरसीबी ने मैच 27 रनों से जीता और प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स मैच 19 मई को खेला गया था। इस मैच से के लिए क्रिकेट लाइव शो में टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने जमकर आरसीबी को ट्रोल किया।

स्टार प्लस पर क्रिकेट लाइव शो में रायुडू के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वरुण आरोन थे। टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर इसे होस्ट कर रही थीं। वरुण आरोन ने कहा कि आरसीबी इस समय काफी अच्छी स्थिति में है, इस पर अंबाती रायुडू ने बिना रुके तुरंत जवाब दिया, 'आरसीबी ने पहले ही आईपीएल जीत लिया है, जिस तरह से उन्होंने सीएसके के खिलाफ जीत के बाद सेलिब्रेट किया, उसे देखकर ऐसा ही लगता है। बेंगलुरु की हर सड़क पर आरसीबी फैन्स थे।'


वरुण आरोन ने फिर अंबाती को बीच में रोका और कहा, 'अंबाती पूरी तरह से सीएसके फैन हैं और वो ये बात पचा ही नहीं पा रहे हैं कि आरसीबी ने सीएसके को नॉकआउट कर दिया है।' अंताबी यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर कहा, 'मुझे लगता है कि सीएसके को अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे देनी चाहिए, जिसे लेकर वो मैदान के चारों तरफ परेड कर सकें।' रायुडू ने कहा, 'किसने सोचा था कि आरसीबी इस तरह का खेल दिखाएगा। मैं चाहता हूं कि आरसीबी आईपीएल जीते, क्योंकि यह काफी बड़ी खबर होगी और मैं चाहता हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें पहले क्वॉलिफायर में हरा दे।' वरुण आरोन और टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर ये बात सुनते ही जोर-जोर से हंसने लगे और कहा कि रायुडू दो अलग-अलग बातें एक साथ कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्रिस गेल को गिफ्ट की rcb की जर्सी और कहा- काका, अगले साल ipl में वापसी करना, क्योंकि...

trending

View More