INDW vs SLW: हरमन-मंधाना ने निकाला श्रीलंका का कचूमर, फिर इन 2 गेंदबाज ने की खटिया खड़ी; भारत को मिली दमदार जीत
2 months ago | 5 Views
कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के एकतरफा मैच में बुधवार को श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखीं। श्रीलंका टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी (21) और अनुष्का संजीवनी (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। इन दोनों के अलावा ऐमा कंचना (19) ही दोहरे अंक में पहुंचीं।
हरमन ने ठोके 8 चौके और एक सिक्स
पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इससे पहले बिलकुल भी असहज नजर नहीं आईं और उन्होंने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली। स्मृति ने 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेलने के अलावा शेफाली वर्मा (43) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े जिससे भारत ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। इस जीत से भारतीय टीम तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में छह रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गंवा दिए।
रेणुका सिंह ने दिया पहला झटका
रेणुका ने दूसरी ही गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को स्थानापन्न खिलाड़ी राधा यादव के हाथों कैच कराया जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था। श्रेयंका पाटिल ने अगले ओवर में कप्तान चामरी अटापट्टू (01) को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराके श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। रेणुका ने इसके बाद हर्षिता समरविक्रम (03) को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया। अनुष्का संजीवनी (20) और कविशा दिलाहरी (21) ने इसके बाद पारी को संभालने का प्रयास किया। अनुष्का ने चौथे ओवर में श्रेयंका पर पारी का पहला चौका जड़ा। श्रीलंका ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन बनाए। लेग स्पिनर आशा शोभना ने अनुष्का को रिचा के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ।
मंधाना ने दिलाई शानदार शुरुआत
निलाक्षिका सिल्वा भी अधिक देर नहीं टिक सकीं और आठ रन बनाने के बाद अरुंधति रेड्डी की गेंद पर शेफाली को कैच दे बैठीं। अरुधति ने इसी ओवर में कविशा को भी रेणुका के हाथों कैच कराके श्रीलंका स्कोर छह विकेट पर 58 रन किया। आशा ने सुगंदिका कुमारी (01) और इनाशी प्रियदर्शिनी (01) की पारी का अंत किया । श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 104 रन की दरकार थी और टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और अंतिम ओवर में उसकी पारी सिमट गई। हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शेफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 98 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। शेफाली ने तीसरे ओवर में उदेशिका प्रबोधिनी पर पारी का पहला चौका जड़ा। 20 साल की यह खिलाड़ी अगले ओवर में कविशा दिलहारी पर चौके और एक रन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी।
सातवें ओवर में टीम का अर्धशतक पूरा
स्मृति ने छठे ओवर में सुगंदिका कुमारी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि शेफाली ने भी इस ओवर में गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए जिससे भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। स्मृति ने इनोका रणवीरा पर भारत की ओर से टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा और सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने प्रबोधिनी और चामरी अटापट्ट्र (34 रन पर एक विकेट) पर भी चौके मारे। भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 78 रन बनाए। स्मृति ने चामरी पर चौके के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। शेफाली भी चामरी की अगली गेंद पर विश्मी गुणरत्ने को कैच दे बैठीं। उन्होंने 40 गेंद की पारी में चार चौके मारे।
जेमिमा ने जीवनदान का फायदा नहीं उठाया
जेमिमा रोड्रिग्ज ने रणवीरा पर चौके के साथ 14वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जेमिमा 13 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहीं जब सुगंदिका कुमारी की गेंद पर कविशा ने उनका कैच टपका दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने सुगंदिका के ओवर में चौका और छक्का मारकर रन गति में इजाफा किया। जेमिमा (16) हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं और ऐमा कंचना (29 रन पर एक विकेट) की गेंद पर प्रबोधिनी को कैच दे बैठीं। हरमनप्रीत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए चामरी पर दो चौके मारे जबकि कंचना पर भी लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने प्रबोधिनी की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया। भारत अंतिम पांच ओवर में 46 रन जोड़ने में सफल रहा जो मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: भारत ने हासिल की सबसे बड़ी जीत; BAN को दूसरे मैच में 86 रनों से धोया, पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटाHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !