INDW vs SAW Test: शेफाली और स्नेह ने उड़ाया गर्दा, भारत ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

INDW vs SAW Test: शेफाली और स्नेह ने उड़ाया गर्दा, भारत ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

2 days ago | 10 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दीं। भारत ने चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में सोमवार को साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा। शेफाली वर्मा ने बल्ले और स्नेह राणा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। शेफाली (197 गेंद में 205) के दोहरे शतक के दम पर भारत ने पहली पारी 603/6 के स्कोर पर घोषित की। वहीं, राणा की शानदार गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 266 रन पर ढेर हो गई। राणा ने 77 रन देकर आठ विकेट चटकाए। भारत ने पहली पारी में 337 रन की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। भारत को जीत के लिए 37 रन का टारगेट मिला, जो आसानी से चेज कर लिया। शेफाली दूसरी पारी में 24 और शुभा सतीश 13 रन बनाकर नाबाद रहीं।

चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 373 रन पर सिमटी। साउथ अफ्रीका ने आज सुबह दो विकेट पर 232 रनों से आगे खेलना शुरु किया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलवार्ट (322 गेंदों में 122) और सुने लुस (203 गेंदों में 109) ने शतक ठोके। नादिने डि क्लर्क ने 182 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 61 रन बनाए। मैरिजान कप्प ने 82 गेंदों में 31 रन को योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की पांच खिलाड़ी सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटीं। भारत के लिए दूसरी पारी में राणा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए। शेफापी, कप्तान हमरनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक शिकार किया। राणा ने कुल 10 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया

इससे पहले, शेफाली वर्मा ने एतिहासिक दोहरे शतक लगाया। उन्होंने 194 गेंदों में 200 रन कंप्लीट किए। वह महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने वाली प्लेयर बन चुकी हैं। उन्होंने स्मृति मंधाना (149) के साथ पहले विकेट 292 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह महिला टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। 52वें ओवर में डेलमी टकर ने स्मृति मंधाना को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मृति ने 161 गेंदों 27 चौकों और एक छक्के की मदद से (149) रन बनाए। शेफाली ने अपनी पारी में 23 चौके और 8 छक्के लगाए। वह 75वें ओवर में रन आउट हुईं।

जेमिमाह रॉड्रिग्स (55) रन बनाकर पवेलियन। कप्तान हरमनप्रीत ने 69 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 86 की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए टकर को दो जबकि नडीन डी क्लर्क, टेमी सेखुखुने, नोनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक हासिल किया। बता दें कि हरमनप्रीत ब्रिगेड ने एकमात्र टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को तीन वनड मैचों की सीरीज में धूल चटाई थी। भारत ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। यह सीरीज पांच जुलाई से चेन्नई के मैदान पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: मैं जानती हूं कि तुम्हारे लिए...रोहित के ट्रॉफी जीतने के बावजूद पत्नी को इस बात का दुख, इमोशनल पोस्ट हुई वायरल

#     

trending

View More