INDW vs NZW: क्या कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरा वनडे खेलेंगी? न्यूजीलैंड को लगा बहुत बड़ा झटका

INDW vs NZW: क्या कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरा वनडे खेलेंगी? न्यूजीलैंड को लगा बहुत बड़ा झटका

1 month ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की नजरें अपने बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर सीरीज जीतने पर लगी होंगी। भारत ने पहला मैच 59 रन से जीता लेकिन बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मेजबान टीम अब इसमें बदलाव करना चाहेगी और कप्तान स्मृति मंधाना को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। पिछले मैच में पदार्पण करने वाली तेजल हसाबनिस ने वही किया था।

हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर नजरें

स्मृति पहले मैच में आठ रन पर आउट हो गई थीं और उनका खराब फॉर्म पिछले एक महीने से चला आ रहा है। जुलाई में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक लगाए थे। भारतीय टीम की नजरें नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी लगी होंगी जो चोट के कारण पिछले मैच से बाहर थीं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर ने उम्दा प्रदर्शन किया जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने विकेट चटकाए।

अमेलिया केर वनडे सीरीज से बाहर

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की सीरीज में बराबरी की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब करिश्माई हरफनमौला अमेलिया केर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गईं। केर रविवार को स्वदेश लौटेंगी। उन्हें चोट से उबरने में तीन सप्ताह लगेंगे। न्यूजीलैंड के कोच बेन सायेर ने कहा, ‘‘हमें पता है कि वह कितनी दुखी है कि तीनों मैच नहीं खेल पा रही। हर किसी को पता है कि वह टीम का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें उसकी कमी खलेगी।’’ उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि तीन दिन बाद आखिरी मैच होना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, इज़ी गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पॉली इंगलिस (विकेटकीपर), फ्रान जोनास, जेस केर, एमेली केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।

ये भी पढ़ें: रावलपिंडी टेस्ट: साजिद-नोमान ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, पाकिस्तान जीता सीरीज; 29 साल बाद हुआ ये कमाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# न्यूजीलैंड     # दक्षिण अफ्रीका    

trending

View More