INDW vs NZW: राधा-साइमा ने टक्कर दी जोरदार, टीम इंडिया टाल नहीं पाई हार; दूसरे वनडे में छाईं सोफी डिवाइन
25 days ago | 5 Views
कप्तान सोफी डिवाइन के हरफनमौला खेल से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारत को 76 रन से शिकस्त देकर शानदार वापसी की। डिवाइन ने 86 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेलने के बाद 27 रन पर तीन विकेट भी चटकाए। भारत के लिए राधा यादव ने चार विकेट लेने के बाद 48 रन बनाए लेकिन उनका प्रयास टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 259 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 47.1ओवर में 183 रन पर समेट कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
राधा-साइमा ने बड़ी हार से बचाया
भारतीय टीम 108 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन राधा यादव और साइमा ठाकोर (29) की नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने टीम को बड़े अंतर से हार से बचाया। डिवाइन के अलावा लिया ताहुहू ने भी तीन विकेट लिए जबकि जेस केर और ईडन कार्सन को दो-दो सफलता मिली। डिवाइन ने 86 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्होंने को मैडी ग्रीन (41 गेंदों पर 42 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। राधा ने चार विकेट लिये लेकिन उन्होंने 69 रन भी लुटाये। दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली जबकि प्रिया मिश्रा और साइमा को एक-एक सफलता मिली।
स्मृति मंधाना का नहीं खुला खाता
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को ताहुहू ने पहले ओवर में ही स्मृति मंधाना का खाता खोले बगैर चलता किया तो वहीं जेस केर ने शेफाली वर्मा (11) को पगबाधा किया। ताहुहू ने यास्तिका भाटिया (12) को विकेटकीपर गेज इसाबेल गेज के हाथों कैच कराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (17) की साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही डिवाइन ने दोनों को आउट कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन कर दिया। तेजल हसबनिस और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। ईडन कार्सन ने 25वें ओवर में हसबनिस और ताहुहू ने 26वें ओवर में दीप्ति को आउट कर मैच को भारत की पकड़ से दूर किया। दोनों ने 15-15 रन का योगदान दिया। अरुंधति रेड्डी (02) कार्सन का दूसरा शिकर बनीं।
सुजी बेट्स ने जमाया अर्धशतक
राधा और साइमा ने इसके बाद दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के जीत के इंतजार को लंबा किया। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी को जेस केर ने साइमा को आउट कर तोड़ा। साइमा ने 54 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए। राधा ने डिवाइन की गेंद पर लौरिन डाउन को कैच थमाने से पहले 64 गेंद में पांच चौके लगाए। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स (70 गेंदों पर 58 रन) और प्लिमर (50 गेंदों पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
राधा ने लपका बेहतरीन कैच
भारत ने हालांकि इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की। राधा ने दीप्ति की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर का बेहतरीन कैच लपक कर भारत पहली सफलता दिलवाई। न्यूजीलैंड के शुरुआती चार विकेट में राधा का योगदान रहा। उन्होंने एक और शानदार कैच के साथ ब्रूक हालिडे के रूप में प्रिया मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली विकेट दिलवाई। डिवाइन और ग्रीन की जोड़ी हालांकि इसके बाद रनगति को तेज करने में सफल रही रहीं। ग्रीन ने पांच चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला।
ये भी पढ़ें: टर्निंग पिचों ने भारतीय बल्लेबाजों का किया बेड़ा गर्क, आखिर हरभजन ने रहाणे का क्यों दिया उदाहरण?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# राधायादव # दीप्तिशर्मा # सोफीडिवाइन