IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने जब सेंचुरी जड़ी तो परिवार का ऐसा था हाल, बहन ने शेयर किया घर का वीडियो

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने जब सेंचुरी जड़ी तो परिवार का ऐसा था हाल, बहन ने शेयर किया घर का वीडियो

2 months ago | 22 Views

इंटरनेशनल डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने रविवार को इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे दूसरे टी20 में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने हरारे के मैदान पर तूफानी सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ सिक्स शामिल हैं। अभिषेक ने जब शतक पूरा किया तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अभिषेक की बहन कोमल ने परिवार के इमोशंस की एक झलक दिखाई है। कोमल ने सोमवार को घर का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि 23 वर्षीय अभिषेक सबसे कम पारियों (दो) में भारत के लिए टी20 सेंचुरी जमाने वाले प्लेयर हैं।

कोमल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हकीकत में बदलता सपना। अभिषेक शर्मा का भारत के लिए पहला सेंचुरी सेलिब्रेशन। हमारे लिए सबसे गर्व का पल।'' वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक के मां-बाप सोफे पर बैठे हैं और कोमल खड़ी होकर सेंचुरी का जश्न मना जा रही हैं। कोमल ने इससे पहले अपने भाई के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। अभिषेक लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने पारी का आगाज सिक्स से किया था। उन्होंने फिफ्टी भी छक्के से पूरी की।

भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदाकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा आरोन फिंच (172) और स्टीवन टेलर (101) ने यह कारनामा अंजाम दिया है। अभिषेक का कहना है कि डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद उन्हें बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगा कि अगर आपका दिन है तो फिर आपको खुद को अभिव्यक्त करना चाहिए। जीवनदान मिलने के बाद मैंने सोचा कि आज मेरा दिन है और मुझे जिम्मेदारी उठानी चाहिए।''

ये भी पढ़ें: क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनत जयसूर्या बनेंगे श्रीलंका के नए हेड कोच, भारत के खिलाफ सीरीज से शुरू कर सकते हैं सफर

#     

trending

View More