IND vs ZIM: वर्ल्ड चैंपियन टीम अंततः वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली...भारत से मिली करारी हार पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा

IND vs ZIM: वर्ल्ड चैंपियन टीम अंततः वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली...भारत से मिली करारी हार पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा

2 months ago | 22 Views

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय युवा ब्रिगेड ने आखिरकार अपना रौद्र रूप दिखाया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर पहला टी20 मैच खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। मेजबानों ने भारत को पहले टी20 में 13 रनों से धूल चटाई थी, जिसके बाद इस युवा टीम की हर जगह आलोचना होने लगी थी। मगर दूसरे टी20 में इस युवा ब्रिगेड ने जोरदार वापसी कर जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से रौंदा। यह जिम्बाब्वे की टी20 क्रिकेट में रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी हार है। टीम इंडिया को इस तरह कमबैक करता देख जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा भी तारीफ करने से खुदको नहीं रोक पाए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि वर्ल्ड चैंपियन अंततः वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली।

क्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करेंगे कुलदीप यादव? अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किया खुलासा

सिकंदर रजा ने मैच के बाद कहा, "वर्ल्ड चैंपियन अंततः वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली। आज जो हमने कैच छोड़े निश्चित रूप से उसने हमें नुकसान पहुंचाया। मुझे आज इस विकेट पर 200 रन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 30 रन ज्यादा बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए, मुझे लगा कि यह एक करीबी मैच होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"

डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एमएस धोनी-हार्दिक पांड्या के साथ इस लिस्ट में बनाई जगह

उन्होंने आगे कहा, "ब्‍लेसिंग की गेंद स्विंग हो रही थी और उछाल प्राप्‍त कर रही थी। वो विकेट लेने के लिए काफी भूखा है। जब तक वो फिट रहेंगे, तो बेहतर गेंदबाजी करेंगे। हम कुछ समय से अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात कर रहे हैं। इसे ठीक करना तब संभव है, जब कोई पैटर्न हो। हमने आक्रमण करने की कोशिश की थी, लेकिन गैरअनुभवी होने के कारण कई दिक्‍कतें हुईं।"

IND vs ZIM : भारत का पलटवार, दूसरे मैच में 100 रनों से धोया, जिम्बाब्वे को मिली दूसरी सबसे बड़ी हार

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ (77*) और रिंकू सिंह (48*) की शानदार पारियों के दम पर 234 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 134 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने यह मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

ये भी पढ़ें: डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एमएस धोनी-हार्दिक पांड्या के साथ इस लिस्ट में बनाई जगह

#     

trending

View More