IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस इंडिया का जिम्बाब्वे में जोरदार स्वागत, यहां देखें पूरा शेड्यूल भी- VIDEO

IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस इंडिया का जिम्बाब्वे में जोरदार स्वागत, यहां देखें पूरा शेड्यूल भी- VIDEO

3 days ago | 10 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले दौरे के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। टी20 स्क्वॉड में हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाला कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुने गए रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद हालांकि जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की ये टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया आज स्वदेश लौट रही है।

बारबाडोस में भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते एयरपोर्ट बंद कर दिए गए, और इसी वजह से भारतीय खिलाड़ी भी वहां फंस गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया, जिससे भारतीय टीम के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 कवर करने गए जर्नलिस्ट भी लौट रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। माना जा रहा है हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो गया। जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के तौर पर गए हैं, हालांकि टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे।

India tour to Zimbabwe full schedule

पहला टी20 इंटरनेशनल, 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 से (भारतीय समय के मुताबिक)

दूसरा टी20 इंटरनेशनल, 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 से (भारतीय समय के मुताबिक)

तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 से (भारतीय समय के मुताबिक)

चौथा टी20 इंटरनेशनल, 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 से (भारतीय समय के मुताबिक)

पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 से (भारतीय समय के मुताबिक)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, साइ सुदर्शन, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए आखिरी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

इसे भी पढ़ेंः कप्तान रोहित शर्मा ने बना दिया सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के सुपर फैन का दिन, थमा दी t20 विश्व कप की ट्रॉफी

#     

trending

View More