IND vs ZIM: भारत के लिए खेलने की एक्साइटमेंट में पासपोर्ट और मोबाइल फोन भूले रियान पराग और फिर...

IND vs ZIM: भारत के लिए खेलने की एक्साइटमेंट में पासपोर्ट और मोबाइल फोन भूले रियान पराग और फिर...

2 months ago | 19 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही इस फॉर्मेट में कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा... जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। तीनों ही अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर एकदम युवा टीम दौरे पर गई है। रियान पराग, अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। रियान पराग तो टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर इतना एक्साइटेड थे कि अपना पासपोर्ट और मोबाइल फोन ही भूल गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने टीम इंडिया के साथ ट्रैवल का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

रियान पराग ने बीसीसीआई टीवी पर कहा, 'बचपन से ऐसे ट्रैवल करने का सपना था। मैच तो हम खेलते ही हैं, लेकिन क्रिकेट के साथ जो ऐसी चीजें आती हैं, टीम के साथ ट्रैवल करना, इंडिया के कपड़े पहन कर जाना। इतना एक्साइडेट था कि मैं अपना पासपोर्ट और मोबाइल फोन भूल गया, मैं भूला नहीं बस दोनों को इधर-उधर रख दिया था और अब दोनों मेरे पास हैं।'

रियान ने आगे कहा, 'कई नए चेहरे हैं, लेकिन मेरे लिए पुराने हैं, क्योंकि हम साथ में काफी खेल चुके हैं। बचपन से एक छोटा लड़का ये सपना देख रहा था, जो पूरा हो गया, तो खुशी तो बहुत है। जिम्बाब्वे का हमेशा अब एक स्पेशल रोल रहेगा, जब भी मैं किसी ग्राउंड पर पहला मैच खेलूंगा, तो वो मुझे हमेशा याद रहेगा।' टीम इंडिया को जिम्बाब्वे में 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

इसे भी पढ़ेंः icc ने अगले t20 world cup को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए कब, कहां और कितनी टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

#     

trending

View More