IND vs ZIM: बिश्नोई और जुरेल का चौकस दिमाग, अंपायर के अपील ठुकराने के बावजूद भारत को विकेट; दूसरी बार हुआ ऐसा

IND vs ZIM: बिश्नोई और जुरेल का चौकस दिमाग, अंपायर के अपील ठुकराने के बावजूद भारत को विकेट; दूसरी बार हुआ ऐसा

3 months ago | 22 Views

भारत और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया। भारत ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को सस्ते में रोक दिया। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 115 रन जुटाए। स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 13 रन दिए और चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन बिश्नोई का एक विकेट थोड़ा हटकर रहा, जिसमें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की भी अहम भूमिका थी। दरअसल, बिश्नोई और जुरेल के चौकस दिमाग की बदौलत भारत को अंपायर के अपील ठुकराने के बावजूद विकेट मिला।

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुकेश कुमार ने ओपनर इनोसेंट काइया (0) को दूसरे ओवर में अपना शिकार किया। इसके बाद, वेस्ली मधेवेर (21) और ब्रायन बेनेट (22) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 34 रन की साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा परेशान किया। बेनेट के आक्रामक तेवर अपनाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने छठे ओवर में बिश्नोई को गेंद थमाई। बिश्नोई ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर बेनेट को बोल्ड किया। बिश्नोई ने गुगली गेंद डाली, जिसपर बेनेट गच्चा खा गए। उन्होंने ड्राइव करने का प्रयास किया था मगर गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई। 

भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने बेनेट को आउट नहीं दिया। विकेटकीपर जुरेल को पूरा यकीन था कि बेनेट आउट हो गए हैं। हालांकि, बिश्नोई को उतना भरोसा नहीं था। लेकिन आखिरकार भारत ने रिव्यू लिया, जिसका फायदा मिला। रिव्यू में पता चला कि गेंद स्टंप पर लगी थी और कुछ देर के लिए बेल्स हवा में थी। चेक करने के बाद तीसरे अंपायर ने बेनेट को आउट करार दिया। बता दें कि बिश्नोई टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे के विरुद्ध चार विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा बरिंदर सरन ने किया था। सरन ने 2016 में 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय

4/10 - बरिंदर सरन (2016)
4/13 - रवि बिश्नोई (2024)
3/11 - जसप्रीत बुमराह (2016)
3/17 - अक्षर पटेल (2015)

ये भी पढ़ें: ind vs zim : युवा ब्रिगेड से नहीं संभली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम, पहले ही मैच में जिम्बाब्वे से मिली हार

#     

trending

View More