IND vs USA T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह बने सुपरहीरो, इन पांच ने पलटा पासा

IND vs USA T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह बने सुपरहीरो, इन पांच ने पलटा पासा

3 months ago | 19 Views

India vs USA T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में मेजबान अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। ग्रुप-ए से दूसरी कौन सी टीम रहेगी, इसका फैसला कुछ दिनों में ही हो पाएगा। अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड तीनों ही अभी दूसरे नंबर की दावेदारी ठोक सकते हैं। न्यूयॉर्क में एक और लो स्कोरिंग रोमांचक मैच देखने को मिला। अमेरिका ने भारत के आगे 111 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में भारत ने एक समय 39 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इन दोनों का विकेट भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने लिया। इसके बाद ऋषभ पंत 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चलिए समझते हैं कि टीम इंडिया की इस जीत के पांच हीरो कुछ इस तरह रहे-

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में महज 9 रन देकर चार विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली ही गेंद पर शयन जहांगीर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। अर्शदीप ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसकी वजह से ही अमेरिका 20 ओवर में 110 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। अर्शदीप ने शुरू से ही अमेरिकी बैटर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया।

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या के लिए अभी तक यह टी20 वर्ल्ड कप गेंदबाज के तौर पर काफी शानदार रहा है। हार्दिक ने चार ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने बीच के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाया और अमेरिकी बैटर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

सूर्यकुमार यादव

सूर्या ने 49 गेंदों पर नॉटआउट 50 रन बनाए। सूर्या ने दो चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने जिस तरह से तीन विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे के साथ पारी को संभाला, वह काबिल-ए-तारीफ था। सूर्या की फॉर्म में वापसी भारत के लिए वैसे भी काफी बढ़िया संकेत है।

शिवम दुबे

पहले दो मैचों में शिवम दुबे भले ही संघर्ष करते हुए दिखे, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि टीम मैनेजमेंट का उन पर भरोसा करना जाया नहीं था। शिवम ने 35 गेंदों पर 31 रनों की नॉटआउट पारी खेली और सूर्या के साथ मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर जीत तक पहुंचाया।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे दो कैच लपके और 20 गेंदों पर 18 रनों की अहम पारी भी खेली। 10 रनों तक भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। पंत ने सूर्या के साथ मिलकर स्कोर 39 रनों तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़ेंः ind vs usa: हमें मालूम था ऐसा होगा...रोहित शर्मा ने बताया वो फॉर्मूला, जिससे टीम इंडिया की डगमग नैया लगी पार

#     

trending

View More