IND vs USA T20 World Cup 2024: रविंद्र जडेजा की खराब फॉर्म के सवाल पर भड़के बॉलिंक कोच पारस म्हाम्ब्रे, बोले- हर किसी से...

IND vs USA T20 World Cup 2024: रविंद्र जडेजा की खराब फॉर्म के सवाल पर भड़के बॉलिंक कोच पारस म्हाम्ब्रे, बोले- हर किसी से...

3 months ago | 20 Views

ICC T20 World Cup India vs USA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को आज अपना तीसरा लीग मुकाबला खेलना है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होना है। इन दोनों टीमों ने अभी तक अपने पहले दो मैच जीते हैं और इस तरह से जो भी टीम आज जीतेगी, उसका सुपर-8 का टिकट फाइनल हो जाएगा। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है, जबकि यूएसएक की बात करें तो वो कनाडा और पाकिस्तान को हराकर इस मैच में खेलने उतरेगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविंद्र जडेजा पहले दोनों मैचों में बैट और बॉल दोनों से फेल हुए हैं। पहले दो मैचों में जडेजा एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग का जब मौका मिला, तो वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हालांकि जडेजा को पूरी तरह से बैक किया है। इतना ही नहीं अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब उनसे पूछा गया कि क्या जडेजा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता की बात है, तो इस सवाल पर वह बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे।

म्हाम्ब्रे ने जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि यह टीम गेम है? यहां बात 11 खिलाड़ियों की होती है। आप हर एक से फॉर्म में रहने के लिए नहीं कह सकते हो। मुझे ऐसा लगता है कि राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर में जो टीम को लेकर बात हो रही है, मैं उससे काफी संतुष्ट हूं।' म्हाम्ब्रे ने इसके बाद कहा कि यह काफी लंबा टूर्नामेंट है और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिए महज एक मैच की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'आपका एक खराब मैच और लोग कहने लगते हैं कि आपको गेम पर गेम दिए जा रहे हैं, आपके लिए एक-दो मैच खराब होंगे ही। ये चलता है, लेकिन टीम आपको बैक करते रहेगी। ऐसे टूर्नामेंट्स के लिए यह जरूरी भी है।'

ये भी पढ़ें: तूफानी जीत से ऑस्ट्रेलिया ने की t20 world cup 2024 के सुपर 8 में एंट्री, ये 2 टीमें हुईं टूर्नामेंट से बाहर

trending

View More