IND vs USA T20: अब विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर क्या बोल गए अंबाती रायुडू, कहा- मुझे नहीं लगता कि...

IND vs USA T20: अब विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर क्या बोल गए अंबाती रायुडू, कहा- मुझे नहीं लगता कि...

3 months ago | 25 Views

India vs USA मैच आज न्यूयॉर्क में खेला जाना है, इस मैदान पर खेला जाने वाला यह टीम इंडिया का आखिरी मैच होगा। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है, वहीं अमेरिकी टीम कनाडा और पाकिस्तान को हराकर आ रही है। अमेरिका ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ जज्बा दिखाया था, यह तो साफ है कि भारत के लिए यह मैच बहुत आसान तो नहीं रहने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस बात को लेकर काफी ज्यादा बहस हो रही थी कि क्या कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए? ये दोनों दिग्गज बैटर पारी का आगाज कर रहे हैं, लेकिन पहले दो मैचों में विराट कोहली सस्ते में आउट हुए हैं। ऐसे में सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या विराट कोहली पारी का आगाज नहीं करना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर अंबाती रायुडू और पीयूष चालवा ने इसको लेकर अपनी बात रखी है।

अंबाती रायुडू ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कॉम्बिनेशन को इस वक्त डिस्टर्ब करना चाहिए, खासकर विराट कोहली, जिस इंटेंट के साथ बैटिंग कर रहे हैं... पिछले मैच में भी हमने उनका एक शानदार कवर ड्राइव भी देखा था, और जो बॉल पर आउट हुए, वो भी बहुत ही बढ़िया शॉट था, बस फील्डर के ऊपर मारना चाहिए था, वो बस लास्ट में फ्लैट चला गया था। लेकिन उनका इंटेंट तो बहुत ही जबर्दस्त है। और अगर यही इंटेंट के साथ पूरा वर्ल्ड कप खेलेंगे, विराट और रोहित शर्मा, तो ऐसे मैच आएंगे, ऐसे दबाव वाली स्थिति आएगी, ऐसे बड़े दिन आएंगे, जब एक या दोनों अगर एकसाथ चल गए, तो इंडिया को वनसाइड मैच जिताएंगे।' 

पीयूष चालवा ने कहा, 'देखिए विराट कोहली ऐसा खिलाड़ी है, जिसने दुनिया-जहां की हर तरह की पिच पर बैटिंग की है, हर मुश्किल कंडीशन में बैटिंग की है, और जो दो मैचों में आउट हो गए ना, वहां आप इंटेंट देखिए, जो रायुडू भाई ने भी कहा, इंटेंट बहुत अच्छा है। टी20 फॉर्मेट ऐसा है कि उसमें कई बार चीजें आपके फेवर में नहीं जाती हैं, लेकिन जो आप चार-पांच, 10 बॉल भी खेलते हो ना तो उसमें दिख जाता है कि आप कैसी फॉर्म में हो। कुछ खिलाड़ी विरोधी टीम में थे, जिन्होंने 30-30 रन बनाए, लेकिन ऐसा कभी लगा नहीं कि वो बहुत पॉजिटिव हैं। विराट बस एक बड़ी पारी दूर हैं, जो कभी भी आ सकती है।'

ये भी पढ़ें: ind vs usa: टीम इंडिया अच्छी है लेकिन...अमेरिकी क्रिकेटर के एटीट्यूड दिखाने के बावजूद अश्विन ने क्यों की तारीफ?

#     

trending

View More